जायसी ग्रंथावली  (1924) 
द्वारा मलिक मुहम्मद जायसी
[ आवरण ]जायसी ग्रंथावली








रामचंद्र शुक्ल





नागरीप्रचारिणी सभा, वाराणसी [ मुखपृष्ठ ]
नागरीप्रचारिणी ग्रंथमाला-३१
जायसी ग्रंथावली

अर्थात

पद्मावत,अखरावट और आाखिरी कलाम


संपादक

रामचद्र शुक्ल



नागरीप्रचारिणी सभा, वाराणसी

[ प्रकाशक ]
प्रकाशक-
नागरीप्रचारिणी सभा,
वाराणसी




_______________________________

१५वां संस्करण : सं० २०३१, २१०० प्र०

मूल्य : २५.० ०

________________________________




-मुद्रक

शंभुनाथ वाजपेयी

नागरी मुद्रण,वाराणसी

[ चित्र ]


आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(सं॰ १९४१-१९९८)

यह कार्य भारत में सार्वजनिक डोमेन है क्योंकि यह भारत में निर्मित हुआ है और इसकी कॉपीराइट की अवधि समाप्त हो चुकी है। भारत के कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के अनुसार लेखक की मृत्यु के पश्चात् के वर्ष (अर्थात् वर्ष 2024 के अनुसार, 1 जनवरी 1964 से पूर्व के) से गणना करके साठ वर्ष पूर्ण होने पर सभी दस्तावेज सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आ जाते हैं।


यह कार्य संयुक्त राज्य अमेरिका में भी सार्वजनिक डोमेन में है क्योंकि यह भारत में 1996 में सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आया था और संयुक्त राज्य अमेरिका में इसका कोई कॉपीराइट पंजीकरण नहीं है (यह भारत के वर्ष 1928 में बर्न समझौते में शामिल होने और 17 यूएससी 104ए की महत्त्वपूर्ण तिथि जनवरी 1, 1996 का संयुक्त प्रभाव है।