आकाश-दीप  (1929) 
जयशंकर प्रसाद
    स्क्रिप्ट त्रुटि: "interprojetPart" फंक्शन मौजूद नहीं है।

इलाहाबाद: भारती भंडार, पृष्ठ मुखपृष्ठ से – विषयसूची तक

 

आकाश-दीप

जयशङ्कर 'प्रसाद'

ग्रन्थ संख्या––९५
प्रकाशक तथा विक्रेता,
भारती-भण्डार,
लीडर प्रेस, इलाहाबाद




चतुर्थ संस्करण

२००७ वि॰

मूल्य ३)




मुद्रक––

देवीप्रसाद मैनी

हिन्दी साहित्य प्रेस, प्रयाग

'प्रसाद' जी की सर्वतोमुखी प्रतिभा ने जिन अख्यायिकाओं की उद्भावना की हैं, उनमें जो रस और मर्म है, वह केवल बहिर्जगत से ही सम्बद्ध नहीं अपितु हृदय की उन छिपी हुई भावनाओं पर प्रकाश डालता है जिनका बोध आपको भी यदाकदा हुआ करता है। ऐसी रहस्यमयी वृत्तियों को प्रस्फुटित करना, उन पर प्रकाश डालना ही छायावाद का काम है और इन आख्यायिकाओं में जयशङ्करजी अपने इस उद्देश में कितने सफल हुए हैं सो पाठक स्वयं ही इन अख्यायिका से अनुभव करेंगे।

१९२९
प्रकाशक
 



१--आकाश-दीप
२--ममता
३--स्वर्ग के खँड़हर में
४--सुनहला साँप
५--हिमालय का पथिक
६--भिखारिन
७--प्रतिध्वनि
८--कला
९--देवदासी
१०--समुद्र-संतरण
११--वैरागी
१२--बनजारा
१३--चूड़ीवाली
१४--अपराधी
१५--प्रणय-चिह्न
१६--रूप की छाया
१७--ज्योतिष्मती
१८--रमला
१९--बिसाती


सूची
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...




१९
२७
४९
५७
६५
७१
७९
८७
१०५
११३
११७
१२५
१३७
१४७
१५७
१६३
१६९
१७९

यह कार्य भारत में सार्वजनिक डोमेन है क्योंकि यह भारत में निर्मित हुआ है और इसकी कॉपीराइट की अवधि समाप्त हो चुकी है। भारत के कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के अनुसार लेखक की मृत्यु के पश्चात् के वर्ष (अर्थात् वर्ष 2024 के अनुसार, 1 जनवरी 1964 से पूर्व के) से गणना करके साठ वर्ष पूर्ण होने पर सभी दस्तावेज सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आ जाते हैं।


यह कार्य संयुक्त राज्य अमेरिका में भी सार्वजनिक डोमेन में है क्योंकि यह भारत में 1996 में सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आया था और संयुक्त राज्य अमेरिका में इसका कोई कॉपीराइट पंजीकरण नहीं है (यह भारत के वर्ष 1928 में बर्न समझौते में शामिल होने और 17 यूएससी 104ए की महत्त्वपूर्ण तिथि जनवरी 1, 1996 का संयुक्त प्रभाव है।