विकिस्रोत:आज का पाठ/१६ जुलाई
रेनाल्ड्स प्रेमचंद द्वारा रचित कलम, तलवार और त्याग एक अध्याय है। इस पुस्तक का प्रकाशन बनारस के सरस्वती प्रेस द्वारा १९३९ ई. में किया गया था।
"जोशुआ रेनाल्ड्स सैमुएल रेनाल्ड्स का लड़का था। १६ जुलाई सन् १७२३ ई॰ को पैदा हुआ और अपने जीवन-काल में ब्रिटिश चित्रकला को धरती से उठाकर आकाश तक पहुँचा गया। होगार्थ उस समय देश में प्रसिद्ध हो रहा था, पर उसकी तस्वीरों की क़द्र करने वाले बहुत थोड़े थे। उसने पुराने आचार्यों से शिक्षा नहीं प्राप्त की थी, इसके विपरीत रेनाल्ड्स ने पुरानी पद्धति का अभ्यास किया था और माइकेल एंजेलो, राफाएल और क्रेजियो का अनुयायी था। अतः जनसाधारण ने उसके चित्रों का आदर दिया।..."(पूरा पढ़ें)