कलम, तलवार और त्याग  (1939) 
प्रेमचंद

बनारस: सरस्वती प्रेस, पृष्ठ मुखपृष्ठ से – विषयसूची तक

 
कलम, तलवार

और त्याग




लेखक
प्रेमचन्द



सरस्वती प्रेस
बनारस

शाखाएँ—बनारस, इलाहाबाद, दिल्ली, लखनऊ
प्रथमावृत्ति, नवंबर, १९३९,

द्वितीयावृत्ति, जून, १९४४,

तृतीयावृत्ति, अप्रैल, १९४६,

मूल्य : २)


सूची


१––राणा प्रताप
२––रणजीत सिंह
३––राणा जंगबहादुर
४––अकबर महान
५––स्वामी विवेकानन्द
६––राजा मानसिंह
७––राजा टोडरमल
८––श्री गोपाल कृष्ण गोखले
९––गेरीबाल्डी
१०––मौ॰ वहीदुद्दीन 'सलीम'
११––डॉ॰ सर रामकृष्ण भांडारकर
१२––बद्रुद्दीन तैयबजी
१३––सर सैयद अहमद खाँ
१४––मौ॰ अब्दुलहलीम 'शरर'
१५––रेनाल्ड्स



१८
३०
४५
६४
८५
९५
१०४
१२३
१३९
१४९
१५८
१६७
१७७
१८५

मुद्रक––श्रीपतराय, सरस्वती प्रेस, बनारस।

यह कार्य भारत में सार्वजनिक डोमेन है क्योंकि यह भारत में निर्मित हुआ है और इसकी कॉपीराइट की अवधि समाप्त हो चुकी है। भारत के कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के अनुसार लेखक की मृत्यु के पश्चात् के वर्ष (अर्थात् वर्ष 2024 के अनुसार, 1 जनवरी 1964 से पूर्व के) से गणना करके साठ वर्ष पूर्ण होने पर सभी दस्तावेज सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आ जाते हैं।


यह कार्य संयुक्त राज्य अमेरिका में भी सार्वजनिक डोमेन में है क्योंकि यह भारत में 1996 में सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आया था और संयुक्त राज्य अमेरिका में इसका कोई कॉपीराइट पंजीकरण नहीं है (यह भारत के वर्ष 1928 में बर्न समझौते में शामिल होने और 17 यूएससी 104ए की महत्त्वपूर्ण तिथि जनवरी 1, 1996 का संयुक्त प्रभाव है।