नैषध-चरित-चर्चा  (1933) 
महावीरप्रसाद द्विवेदी

पृष्ठ आवरण-पृष्ठ से – विषय-सूची तक

 

गंगा-पुस्तकमाला का १३८वा पुष्प

नैषध-चरित-चर्चा





श्रीमहावीरप्रसाद द्विवेदी





नैषध-चरित-चर्चा



संपादक

श्रीदुलारेलाल भार्गव

(सुधा-संपादक)

गंगा-पुस्तकमाला का १३८वा पुष्प

नैषध-चरित-चर्चा


डाॅ० धीरेन्द्र वर्मा पुस्तक संग्रह

लेखक

महावीरप्रसाद द्विवेदी


मिलने का पता-

गंगा-ग्रंथागार

३६, लाटूश रोड

लखनऊ

तृतीयावृत्ति

सजिल्द १)]
[सादी ।।।)
सं० १६६० वि०




प्रकाशक

श्रीदुलारेलाल भार्गव

अध्यक्ष गंगा-पुस्तकमाला-कार्यालय

लखनऊ

मुद्रक

श्रीदुलारेलाल भार्गव

अध्यक्ष गंगा-फाइनआर्ट-प्रेस

लखनऊ

नया निवेदन

आज फिर कोई सोलह वर्ष बाद इस पुस्तक का यह तीसरा संस्करण निकल रहा है। इस बीच में श्रीहर्ष और उनके ग्रंथादि के विषय में किसी नई खोज का हाल लेखक को नहीं मालूम हुआ। अतएव दूसरे संस्करण में यह पुस्तक जैसी थी, वैसी ही इस संस्करण में भी प्रकाशित की जा रही है। रही भाषा की बात, सो उसमें कहीं-कहीं कुछ यों ही-सा संशोधन और परिवर्तन ज़रूर किया गया है।

दौलतपुर महावीरप्रसाद द्विवेदी
(रायबरेली)
२९ जुलाई,१९३३ ई॰
 

निवेदन

इस पुस्तक की पहली आवृत्ति निकले सोलह-सत्रह वर्ष हो गए। उसकी कापियाँ अप्राप्य हो जाने से यह दूसरी आवृत्ति प्रकाशित करनी पड़ी। इस बीच में नैषध-चरित के कर्ता महाकवि श्रीहर्ष के विषय में अनेक नई-नई बातें मालूम हुई हैं। उनमें से प्रायः सभी मुख्य-मुख्य बातों का समावेश इस आवृत्ति में कर दिया गया है। इस कारण पुस्तक के पूर्वार्द्ध में विशेष परिवर्तन करना पड़ा है। उत्तरार्द्ध में घटाने बढ़ाने की बहुत कम आवश्यकता हुई है। हाँ, भाषा का संशोधन थोड़ा-बहुत, सर्वत्र कर दिया गया है।

जुही, कानपुर। महावीरप्रसाद द्विवेदी
१६ एप्रिल,१९१६
 

दो शब्द

पूज्यपाद द्विवेदीजी महाराज की हम पर भी बड़ी कृपा है। उसी कृपा के फल-स्वरूप हमें भी द्विवेदीजी-रचित कई ग्रंथ गंगा-पुस्तकमाला में गूँथने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह 'नैषध-चरित-चर्चा' विद्यार्थियों के बड़े काम की चीज़ है, और हमें आशा है, हिंदी-साहित्य-सम्मेलन और अन्यान्य शिक्षा-संस्थाएँ इसे अपने यहाँ पाठ्य पुस्तक नियत करने की कृपा करेंगे।

लखनऊ दुलारेलाल भार्गव
ता॰ ४।१२।३३
 

विषयांश-निर्देश

नाम पृष्ठ-संख्या
(१) प्राक्कथन ...
(२) श्रीहर्ष नाम के तीन पुरुष ... १४
(३) श्रीहर्ष-विषयक कुछ बातें ... २७
(४) श्रीहर्ष का समयादि-निरूपण ... ३७
(५) श्रीहर्ष के ग्रंथ ... ४५
(६) चिंतामणि-मंत्र की सिद्धि ... ४८
(७) श्रीहर्ष की गर्वोक्तियाँ ... ५३
(८) नैषध-चरित का कथानक ... ५८
(९) नैषध-चरित का पद्यात्मक अनुवाद ... ६४
(१०) श्रीहर्ष की कविता ... ७०
(११) श्रीहर्ष की कविता के नमूने ... ७७
 

यह कार्य भारत में सार्वजनिक डोमेन है क्योंकि यह भारत में निर्मित हुआ है और इसकी कॉपीराइट की अवधि समाप्त हो चुकी है। भारत के कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के अनुसार लेखक की मृत्यु के पश्चात् के वर्ष (अर्थात् वर्ष 2024 के अनुसार, 1 जनवरी 1964 से पूर्व के) से गणना करके साठ वर्ष पूर्ण होने पर सभी दस्तावेज सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आ जाते हैं।


यह कार्य संयुक्त राज्य अमेरिका में भी सार्वजनिक डोमेन में है क्योंकि यह भारत में 1996 में सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आया था और संयुक्त राज्य अमेरिका में इसका कोई कॉपीराइट पंजीकरण नहीं है (यह भारत के वर्ष 1928 में बर्न समझौते में शामिल होने और 17 यूएससी 104ए की महत्त्वपूर्ण तिथि जनवरी 1, 1996 का संयुक्त प्रभाव है।