विकिस्रोत:आज का पाठ/२ अगस्त
अटलांटिक योजना रामनारायण यादवेंदु द्वारा १९४३ ई॰ में लिखे गए अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश में संकलित पारिभाषिक पद है।
"अगस्त १९४१ मे ब्रिटिश प्रधान मंत्री श्री चर्चिल संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति रूज़वेल्ट से नवीन युद्धपोत ‘प्रिंस आफ वेल्स' मे अटलांटिक महासागर में एक स्थान पर मिले। इसी स्थान पर इन्होने एक घोषणा-पत्र तैयार किया, जो 'अटलांटिक चार्टर' के नाम से प्रसिद्ध है। इसकी योजनाये इस प्रकार हैं:—
- हमारे देश न किसी देश पर विजय चाहते है और न किसी राज्य के प्रदेश पर अधिकार जमाना।
- हम कोई ऐसे प्रादेशिक परिवर्तन नही चाहते जो उन देशों की जनता की स्वतन्त्र आकांक्षा के अनुकूल न हो।
- हम समस्त राष्ट्रों के, अपनी सरकार की प्रणाली को पसन्द करने के, अधिकार का आदर करते हैं, और हम यह देखने के लिए लालायित हैं कि उन्हे पुनः प्रभुत्व के अधिकार तथा स्वशासन प्राप्त हो जिनसे कि वे बलपूर्वक वंचित किए गए हैं।
..."(पूरा पढ़ें)