प्रताप पीयूष/लावनियाँ।
(२०४)
घड़ी अंगरखन मां कोउ खोंसे, टिहुना छड़ी धरे कोउ ज्वान॥
भरि भरि चुटका सुंघनी सूघैं, कोउ. कोउ चर चर चाबैं पान॥
बड़े बड़े पंडित धरम सभा के, बड़े बड़े पूत महाजन क्यार॥
बड़े बड़े चेला दयानन्द के, जिन घर वेदन के अधिकार॥
आइके बैठे जेहि छन सगरे, औ सब करैं लाग सल्लाह॥
मैं तुम तन तुम मोहिं तन चितवैं, ना मुहँ खुलै न सूझै राह॥
कुरसी के संग कुरसी रगरैं, टेबिलैं रगरि रगरि रह जांय॥
बड़े बड़े जोधा तंह बैठे हैं, टिहुना धरे नगिन तरवारि॥
बिछे गलीचा ई मजलिस मा, खोपरी पाउँइ धरत बिलाय॥
फट फट फट कोउ बोतल खोले, कट कट कट कोउ हाड़ चबाय॥
खाये अफीमन के कोउ गोटा, आंखी उघरैं औ रहि जाय॥
ददकैं चिलमैं रे गांजन की, मानौ बनमां लागि दवारि॥
तबला ठनकै लखनौहन को, बँगला में होय परिन का नाचु॥
मटकै मुन्शी उइ मँगचिरवा, मेहरि मन्सु परै ना जानि॥
कपड़ा पहिरे चुतरकटा उइ, नकलैं करै कलेजिहा भांड़॥
---------------
लावनियाँ।
दीदारी दुनियादारी सब नाहक का उलझेडा़ है।
सिवा इश्क के, जहां जो कुछ है निरा बखेड़ा है॥
यह पण्डित प्रतापनारायण की वर्णन-सजीवता का अच्छा नमूना है।
(२०५)
दुनिया क्या शै है ? क्यों है ? क्या इसका अव्वल ओ आखिर है ?
बाद मौत के कहां जाना है, क्या होना फिर है ?
इन बातों का ठीक हाल नहिं हुआ किसी को जाहिर है ।
झूठी बकबक मचाता हर मोमिन औ क़ाफ़िर है ।।
इन झगड़ों को कहिये तो ? कब, किसने, कहां निबेड़ा है ॥१॥
*****
निज प्रेममयी मदिरा से मुझे छकाओ ।
अपनी शोभा पर मेरा चित्त लुभाओ।।
सब विषय वासना की तुच्छता दिखाओ ।
मैं मैं मेरा मुझसे छुड़वाओ ।।
अपने प्रताप को सब प्रकार अपनाओ।
मुझको प्रभु अपना सच्चा दास बनाओ ॥२॥
*****
रसहू अनरस में एक सरिस रस राखै ।
सोइ सरस हृदय बस प्रेम-सुधा-रस चाखै ।।
चितते बिसरावै चिन्ता दुहु लोकन की ।
सब शंक तजै निज जीवन और मरन की।।
समुझे इकही सी प्रीति बैर जगजन की ।
मन भावन मैं सब करै भावना मन की।।
भोरे भावन हू और न कछु अभिलाखै ॥३॥
['मन की लहर' से]
---------------
यह कार्य भारत में सार्वजनिक डोमेन है क्योंकि यह भारत में निर्मित हुआ है और इसकी कॉपीराइट की अवधि समाप्त हो चुकी है। भारत के कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के अनुसार लेखक की मृत्यु के पश्चात् के वर्ष (अर्थात् वर्ष 2024 के अनुसार, 1 जनवरी 1964 से पूर्व के) से गणना करके साठ वर्ष पूर्ण होने पर सभी दस्तावेज सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आ जाते हैं।
यह कार्य संयुक्त राज्य अमेरिका में भी सार्वजनिक डोमेन में है क्योंकि यह भारत में 1996 में सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आया था और संयुक्त राज्य अमेरिका में इसका कोई कॉपीराइट पंजीकरण नहीं है (यह भारत के वर्ष 1928 में बर्न समझौते में शामिल होने और 17 यूएससी 104ए की महत्त्वपूर्ण तिथि जनवरी 1, 1996 का संयुक्त प्रभाव है।