प्रिय Neha Prasad124, हिन्दी विकिस्रोत पर आपका स्वागत है!

निर्वाचित सूची उम्मीदवार का सिम्बल
निर्वाचित सूची उम्मीदवार का सिम्बल

विकिस्रोत एक मुक्त पुस्तकालय है जो दुनिया भर के योगदानकर्ताओं द्वारा सभी के उपयोग के लिए बनाया जा रहा है।
निम्नलिखित पृष्ठों से आपको सहायता मिल सकती है
:

आप अपने प्रयोगस्थल पर जाकर जितना चाहें संपादन संबंधी प्रयोग कर सकते हैं। किसी भी वार्ता/संवाद पृष्ठ, चौपाल या अन्य कहीं भी बातचीत के दौरान अपनी बात के बाद चार टिल्ड --~~~~ लगाकर अपना हस्ताक्षर अवश्य करें।

आइए मिलकर हिंदी का एक बेहतरीन मुक्त पुस्तकालय बनाएं

यह पृष्ठ सदस्य Neha Prasad124 का वार्ता पन्ना है, जहाँ आप Neha Prasad124 को संदेश भेज सकते हैं और इनसे चर्चा कर सकते हैं।

--अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १७:२८, ३ मई २०२३ (UTC)उत्तर दें

आपके द्वारा शोधित/प्रूफ़रीड पन्नों के संबंध में

सम्पादन

Neha Prasad124 जी, विकिस्रोत पर आपके योगदान के लिए धन्यवाद। कृपया पूरी तरह से शोधित/प्रूफ़रीड किए बिना पन्नों को शोधित चिह्नित न करें। संपादन से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप यहाँ अथवा मेरे वार्ता पृष्ठ पर संपर्क कर सकते हैं। धन्यवाद। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १७:२८, ३ मई २०२३ (UTC)उत्तर दें