सत्य के प्रयोग/ निरामिषाहारकी वेदीपर
अध्याय ६ : निरामिषाहारकी वेदीपर २६७
पर हमारा मिलाप ईश्वरको मंजूर न था ।
अपने पुत्रोंके लिए जो इच्छा उन्होंने प्रदर्शित की थी वह भी पूरी न हुई । भाई साहबने देशमें ही अपना शरीर छोड़ा था । लड़कोंपर उनके पूर्वजीवनका असर पड़ चुका था । उनके संस्कारोंमें परिवर्तन न हो पाया । मैं उन्हें अपने पास न खींच सका । इसमें उनका दोष नहीं है। स्वभावको कौन बदल सकता हैं ? बलवान संस्कारोंको कौन मिटा सकता है ? हम अक्सर यह मानते हैं कि जिस तरह हमारे विचारोंमें परिवर्तन हो जाता है, हमारा विकास हो जाता है, उसी तरह हमारे आश्रित लोगों या साथियोंमें भी हो जाना चाहिए; पर यह मिथ्या है । माता-पिता होनेवालोंकी जिम्मेदारी कितनी भयंकर है, यह बात इस उदाहरणसे कुछ समझमें आ सकती है । ६ निरामिषाहारकी वेदीपर जीवनमें ज्यों-ज्यों त्याग और सादगी बढ़ती गई और धर्म-जागृतिकी वृद्धि होती गई; त्यों-त्यों निरामिषाहारका और उसके प्रचारका शौक बढ़ता गया । प्रचार मैं एक ही तरहसे करना जानता हूं--आचारके द्वारा और आचारके साथ-ही-साथ जिज्ञासुके साथ वार्तालाप करके । जोहान्सबर्गमें एक निरामिषाहारी-गृह था । उसका संचालक एक जमेन था, जोकि कूनेकी जलचिकित्साका कायल था । मैंने वहां जाना शुरू किया और जितने अंग्रेज मित्रोंको वहां ले जा सकता था, ले जाता था; परंतु मैंने देखा कि यह भोजनालय बहुत दिनों तक नहीं चल सकेगा; क्योंकि रुपये-पैसेकी तंगी उसमें रहा ही करती थी । जितना मुझे वाजिब मालूम हुआ, मैंने उसमें मदद दी । कुछ गंवाया भी । अंतको यह बंद हो गया । थियॉसफिस्ट बहुतेरे निरामिपाहारी होते हैं; कोई पूरे और कोई अधूरे । इस मंडलमें एक बहन साहसी थी । उसने बड़े पैमानेपर एक निरामिष-भोजनालय खोला । यह बहन कला-रसिक थी, शाहखर्च थी, और हिसाब-किताबका भी बहुत खयाल न रखती थी । उसके ________________
२६८ -कृथा : भाग ४ मित्र-मंडलकी संख्या अच्छी कही जा सकती थी। पहले तो उसका काम छोटे पैमाने पर शुरू हुआ; परंतु बादको उसने बढ़ानेका और बड़ी जगह ले जानेका निश्चय किया । इस काम उसने मेरी सहायता चाही' ! उस समय उसके हिसाबकिताबकी हालतका मुझे कुछ पता न था । मैंने मान लिया कि उसके हिसाब अौर अटकलमें कोई भूल न होग' ! मेरे पास रुपये-पैसेकी सुविधा रहती थी । बहतरे सवक्किलोंके रुपये मेरे पास रहते थे। उनमें से एक सज्जनकी इजाजत लेकर लगभग एक हजार पौंड मैने उसे दे दिया। यह मवविकल बड़े उदार-हृदय और विश्वासशील थे। वह पहले-पहल गिरमिट आये थे । उन्होंने कहा---- “भाई, आपका दिल चाहे तो पैसे दे दो। मैं कुछ नहीं जानता । मैं तो आप हीको जानता हूं ।' उनका नाम था बदरी । उन्होंने सत्याग्रहमें बहुत योग दिया था । जेल भी काटी थी। इतनी’ सम्मति पाकर ही मैंने उसमें रुपये ला दिये । दोतीन महीने में ही मैं जान गया कि ये रुपये वापस आनेवाले नहीं हैं। इतनी बड़ी रकम खो देने का सामर्थ्य मुझमें न था। मैं इस रकमको दूसरे काममें लगा सकता था। बह रकम आखिर उसी में डूब गई; परंतु मैं इस बातको कैसे गवारा कर सकता था कि उस विश्वासी बदरीका रुपया चला जाय ? वह तो मुझको ही पहचानता था । अपने पाससे मैंने यह रक्कम भर दी । एक भवक्किल मित्रसे मैंने रुपयेकी बात की। उन्होंने मुझे मीठा उलाहना देकर सचेत किया--- “भाई, (दक्षिण अफ्रीका में मैं ‘महात्मा' नहीं बन गया था और न ‘बापू ही बना था, मवक्किल मित्र मुझे 'भाई' से ही संबोधन करते थे ।) आपको ऐसे झगड़ोंमें न पड़ना चाहिए । हम तो ठहरे आपके विश्वासपर चलने वाले । ये रुपये अापको वापस नहीं मिलनेके । बदरीको तो आप बचालोगे; पर आपकी रकम अट्टे-खाते समझिए । पर ऐसे सुधारके कामोंमें यदि आप मवक्किलोंका रुपया लगाने लगेंगे तो भवक्किल बेचारे पिस जायंगे और आप भिखारी बनकर घर बैठ रहेंगे। इससे आपके सार्वजनिक कामको भी धक्का पहुंचेगा ।” | सद्भाग्यसे यह मित्र अभी मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका तथा दूसरी जगह इनसे अधिक स्वच्छ आदमी' मैंने दूसरा नहीं देखा । किसी के प्रति यदि उनके मनमें संदेड उत्पन्न होता और बादको उन्हें मालूम हो जाता कि वह बे
यह कार्य भारत में सार्वजनिक डोमेन है क्योंकि यह भारत में निर्मित हुआ है और इसकी कॉपीराइट की अवधि समाप्त हो चुकी है। भारत के कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के अनुसार लेखक की मृत्यु के पश्चात् के वर्ष (अर्थात् वर्ष 2024 के अनुसार, 1 जनवरी 1964 से पूर्व के) से गणना करके साठ वर्ष पूर्ण होने पर सभी दस्तावेज सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आ जाते हैं।
यह कार्य संयुक्त राज्य अमेरिका में भी सार्वजनिक डोमेन में है क्योंकि यह भारत में 1996 में सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आया था और संयुक्त राज्य अमेरिका में इसका कोई कॉपीराइट पंजीकरण नहीं है (यह भारत के वर्ष 1928 में बर्न समझौते में शामिल होने और 17 यूएससी 104ए की महत्त्वपूर्ण तिथि जनवरी 1, 1996 का संयुक्त प्रभाव है।