विकिस्रोत वार्ता:निर्वाचित पाठ

निर्वाचित पाठ नीति

सम्पादन

विकिस्रोत पर पुस्तक निर्वाचित करने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए विकिस्रोत निर्वाचित पाठ का नीतिपृष्ठ बनाया गया है। यहाँ मैं इसे समुदायिक स्वीकृति के लिए रख रहा हूं। सदस्यों से अनुरोध है कि अगले ७ दिनों में इसके संबंध में अपनी राय जरूर दें। जिससे की मई के लिए हम इस नीति के अनुरूप निर्वाचित पुस्तक चुन सकें। नीचे समर्थन अनुभाग में समर्थन तथा टिप्पणी अनुभाग में सदस्यों के किसी भी तरह के राय का स्वागत है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) २२:१६, २१ अप्रैल २०२० (UTC)उत्तर दें

समर्थन

सम्पादन
  1.   समर्थन- प्रस्तावक के रूप में। --अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) २२:१९, २१ अप्रैल २०२० (UTC)उत्तर दें
  2.   समर्थन- हिन्दी विकिस्रोत पर व्यवस्थित रूप से कार्य करने के लिए यह एक उचित उपाय है। सर्वसम्मति प्राप्त पुस्तक को निर्वाचित करने से उसकी गुणवत्ता में भी बढ़ोतरी हो सकेगी।--नीलम (वार्ता) ०९:००, २२ अप्रैल २०२० (UTC)उत्तर दें
  3.   समर्थन पाठ की निर्वाचन प्रक्रिया में चर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका हुआ करती है। इसमें पाठ संशोधन संबंधी कई समस्याओं को भी सुलझाया जा सकता है। समुदाय की सक्रियता को ध्यान में रखते हुए यह उपयुक्त समय है कि कुछ नीतियों को नियत कर लिया जाय। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १३:४५, २२ अप्रैल २०२० (UTC)उत्तर दें
  4.   समर्थन बहुत ही लाभदायक नीति जो हिन्दी विकिस्रोत के विकास में अवश्य सहायक होगी।---रोहित🏷️ १९:०३, २५ अप्रैल २०२० (UTC)उत्तर दें
  5.   समर्थन- हिन्दी विकिस्रोत पर पुस्तक निर्वाचित करने की प्रक्रिया से पुस्तक की कमियों को दूर करने के साथ-साथ उससे सीख लेकर हम आगे उन गलतियों से बच सकेंगे। इस तरह निर्वाचित पुस्तकों की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। --सौरभ तिवारी 05 (वार्ता) १७:४२, २३ अप्रैल २०२० (UTC)उत्तर दें
  6.   समर्थन- सर्वसम्मति प्राप्त पुस्तक को निर्वाचित करने से उसकी गुणवत्ता में भी बढ़ोतरी हो सकेगी।-- कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) ०२:४०, २५ अप्रैल २०२० (UTC)उत्तर दें
  7.   समर्थन- हिन्दी विकिस्रोत के लिए यह कदम लाभकारी अवश्य सिद्ध होगी।-- मनिषा यादव (वार्ता) ०३:५८, २५ अप्रैल २०२० (UTC)उत्तर दें
  8.   समर्थन- हिन्दी विकिस्रोत पर पुस्तक की कमियों को दूर की जाती हैं , इसे हमारी भी गलतियां ठीक होती हैं और हम कुछ सिखते हैं। --ममता साव (वार्ता) १४:२५, २५ अप्रैल २०२० (UTC)उत्तर दें
  9.   समर्थन- इस परियोजना को प्रतिष्ठित बनाने के लिए उचित कार्य है।-- अम्बिका साव (वार्ता) ०९:०४, २५ अप्रैल २०२० (UTC)उत्तर दें
  10.   समर्थन- विकिस्रोत निर्वाचित पाठ का नीतिपृष्ठ बनाये जाने का कार्य अत्यंत सराहनीय है, इससे निर्वाचित पुस्तकों की उत्कृष्ठता में समुचित सुधार हो सकेगा। --निधिलता तिवारी (वार्ता) १५:३३, २५ अप्रैल २०२० (UTC)उत्तर दें

टिप्पणी

सम्पादन

यह चौपाल पर हुए मतदान की प्रतिलिपि है।

परिणाम

सम्पादन

यह नीति स्वीकृत हुई।--नीलम (वार्ता) ०७:४१, ३० अप्रैल २०२० (UTC)उत्तर दें

परियोजना पृष्ठ "निर्वाचित पाठ" पर वापस जाएँ