विकिस्रोत:चौपाल
विकिस्रोत चौपाल पर आपका स्वागत है !
इस पृष्ठ का उपयोग कैसे करें ?
|
इस लेख या अनुभाग का अंतिम संपादन MediaWiki message delivery (योगदान • लॉग) द्वारा किया गया था। |
२०२३ ई. में मुद्राधिकार मुक्त हुए लेखक संपादित करें
- विकिस्रोत साथियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं। १ जनवरी २०२३ ई. से दो प्रमुख हिंदी साहित्यकार मुद्राधिकार मुक्त हो चुके हैं।
- रामनरेश त्रिपाठी (4 मार्च, 1889 - 16 जनवरी, 1962)
- रांगेय राघव (1923–1962)
- हम अब इनकी पुस्तकों को विकिस्रोत पर अपलोड कर प्रकाशित कर सकते हैं। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०१:५१, १ जनवरी २०२३ (UTC)
हिंदी विकिस्रोत सामुदायिक कौशल-निर्माण कार्यशाला संपादित करें
प्रिय मित्रों ,
उमीद करते हैं कि आप सब स्वस्थ होंगे। हम आप सब को सूचित करना चाहते हैं कि कलकत्ता में हिंदी विकिस्रोत सामुदायिक कौशल-निर्माण कार्यशाला आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। इस कार्यशाला के लिए, हिंदी विकिस्रोत संपादकों के लिए एक पोल आयोजित किया गया है जिस से आप अपनी उपलब्धता बता पाएंगे। नीचे दिए गए लिंक पर मतदान कर के दिन निर्धारित करने में हमारी सहायता करें। सब संपादकों द्वारा मतदान करने के बाद आप सब को निर्धारित दिन और समय से जल्द ही सूचित करवा दिया जाएगा।
Poll link-https://wudele.toolforge.org/hw2023
Event page-https://meta.wikimedia.org/wiki/CIS-A2K/Events/Hindi_Wikisource_Community_skill-building_workshop
Jayanta (CIS-A2K) (वार्ता) १३:५७, २ फ़रवरी २०२३ (UTC)
Reminder:हिंदी विकिस्रोत सामुदायिक कौशल-निर्माण कार्यशाला संपादित करें
नमस्कार मित्रों ,
जैसे कि आपको पिछले संदेश के ज़रिए सूचित किया गया था कि कलकत्ता में हिंदी विकिस्रोत सामुदायिक कौशल-निर्माण कार्यशाला आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। इस कार्यशाला के लिए, हिंदी विकिस्रोत संपादकों के लिए एक पोल आयोजित किया गया है जो आज शाम तक ही बंद कर दिया जाएगा। दिन निर्धारित करने के लिए पोल का लिंक नीचे दिया गया है। सब संपादकों द्वारा मतदान करने के बाद आप सब को निर्धारित दिन और समय से जल्द ही सूचित करवा दिया जाएगा।
Poll link-https://wudele.toolforge.org/hw2023
मतदान के पश्चात, आज रात या कल सुबह से registration का कार्य शुरू किया जाएगा। बहुत शुक्रिया Nitesh (CIS-A2K) (वार्ता) ०६:४८, ७ फ़रवरी २०२३ (UTC)
हिंदी विकिस्रोत सामुदायिक कौशल-निर्माण कार्यशाला रजिस्ट्रेशन संपादित करें
नमस्कार साथियों,
हम आशा करते हैं कि आप सब तंदरुस्त होंगे। आपको सूचित किया जा रहा है कि आज से यानी कि 8 फरवरी 2023 से हिंदी विकिस्रोत सामुदायिक कौशल-निर्माण कार्यशाला के रजिस्ट्रेशन ऑपन हो गई है जो 15 फरवरी 2023 तक जारी रहेगी। कृपया अपना कुछ कीमती समय निकाल कर इस फार्म को ज़रूर भरें। बहुत शुक्रिया Nitesh (CIS-A2K) (वार्ता) १४:०३, ८ फ़रवरी २०२३ (UTC)
विकिस्रोत:मातृभाषा दिवस संपादनोत्सव २०२३ संपादित करें
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस २१ फरवरी के अवसर पर हिंदी विकिस्रोत पर विकिस्रोत:मातृभाषा दिवस संपादनोत्सव २०२३ का आयोजन किया जा रहा है। २१ फरवरी से २७ फरवरी तक संपादनोत्सव पृष्ठ पर हस्ताक्षर कर इस संपादनोत्सव से जुड़ने के लिए आपका स्वागत है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०१:५६, २० फ़रवरी २०२३ (UTC)
विकिमीडिया उपयोग की शर्तों को अद्यतन करने के लिए सामुदायिक प्रतिक्रिया सत्र शुरू होता है संपादित करें
सभी को नमस्कार,
विकिमीडिया फाउंडेशन कानूनी विभाग विकिमीडिया उपयोग की शर्तों का अद्यतन करने के लिए समुदाय के सदस्यों के साथ प्रतिक्रिया सत्र की मेजबानी कर रहा है।
उपयोग की शर्तें (टीओयू) विकिमीडिया फाउंडेशन द्वारा होस्ट की गई वेबसाइटों के उपयोग को नियंत्रित करने वाली कानूनी शर्तें हैं। कानूनी विभाग फरवरी से अप्रैल तक एक मसौदा प्रस्ताव पर सामुदायिक प्रतिक्रिया एकत्र करेगा। मसौदे का कई भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा, और प्रतिक्रिया किसी भी भाषा में स्वीकार की जाएगी।
यह अद्यतन कुछ चीजों के बारे में है:
- सार्वभौमिक आचार संहिता को लागू करना;
- Creative Commons BY-SA 4.0 लाइसेंस में परियोजना टेक्स्ट का अद्यतन करना;
- अघोषित भुगतान संपादन को बेहतर ढंग से संबोधित करने का प्रस्ताव;
- यूरोपीय डिजिटल सेवा अधिनियम सहित विकिमीडिया फाउंडेशन को प्रभावित करने वाले वर्तमान और हाल ही में पारित कानूनों के अनुरूप हमारी उपयोग की शर्तों को अद्यतन करना|
प्रतिक्रिया प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, दो कार्यालयीन समय आयोजित किए जाएंगे-पहला २ मार्च को और दूसरा ४ अप्रैल को।
अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें:
- उपयोग की शर्तों का प्रस्तावित अद्यतन
- आपकी प्रतिक्रिया के लिए पृष्ठ
- कार्यालयीन समय के बारे में जानकारी
विकीमीडिया फाउंडेशन कानूनी विभाग की ओर से,
CSinha (WMF) (वार्ता) १५:४१, २१ फ़रवरी २०२३ (UTC)
सामुदायिक बैठक निमंत्रण सूचना संपादित करें
हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रूप द्वारा विकिमीडिया फाउंडेशन तथा गूगल के सहयोग से आयोजित w:विकिपीडिया:सामुदायिक बैठक/13 मार्च 2023 में शामिल होने को इच्छुक सदस्य 1 मार्च तक यह गूगल फॉर्म जरूर भरें।
- अंतिम तिथि १ मार्च 2023।
- हिंदी विकिपीडिया पर सदस्य ने कम-से-कम १०० संपादन किया हो।
- सदस्यों को यात्रा व्यय सहयोग दिल्ली के 250 किलोमीटर के दायरे के भीतर के लिए ही प्रदान किया जाएगा।
- भारत के किसी भी क्षेत्र के दो हिंदी विकिमीडियन्स प्रबंधकों को यात्रा व्यय प्रदान किया जाएगा।
- आयोजन का विस्तृत व्यौरा आयोजन पृष्ठ पर देख सकते हैं। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०९:०५, २६ फ़रवरी २०२३ (UTC)
विकिमेनिया २०२३ स्वागत कार्यक्रम प्रस्तुतियाँ संपादित करें
क्या आप विकिमैनिया २०२३ में एक व्यक्तिगत या आभासी सत्र आयोजित करना चाहते हैं? शायद कोई व्यावहारिक कार्यशाला, कोई चर्चा, कोई मज़ेदार प्रदर्शन, कोई आकर्षक पोस्टर, या कोई यादगार झटपट बातचीत? २८ मार्च तक जमा करें. विकिमनिया में एक समर्पित हाइब्रिड भाग होगा, वस्तुतः या फिर पहले से रिकॉर्ड की गई सामग्री का स्वागत है। यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो कृपया १२ या १९ मार्च को होने वाली बातचीत में शामिल हों, या wikimania@wikimedia.org पर ईमेल लिखें, या टेलीग्राम पर संपर्क करें। अधिक जानकारी विकी पर उपलब्ध है।
हिंदी विकिस्रोत सामुदायिक कौशल-निर्माण कार्यशाला दौरान इंटरव्यू प्रस्ताव संपादित करें
नमस्कार साथियों, उमीद है कि आप सब अच्छे से होंगे। जैसे कि हमें मालूम है कि A2K और हिंदी विकिस्रोत समुदाए 24 से 26 मार्च तक कलकत्ता में साथ काम करेंगे। मैं (नितेश) CIS-A2K की तरफ से एक प्रस्ताव रखना चाहूंगी। क्यूंकि हमें अंदाज़ा है कि हिंदी समुदाए के अनुभवी विकीमिडीयनों ने मिल कर महिला विकिमीडियानों को जोड़ने और उन्हें जोड़कर रखने का काम बहुत बाखूबी से निभाया है जिस के लिए हम बहुत शुक्रगुज़ार हैं। सब लोग परिचित हैं कि मार्च महीने को हम बहुत सारी गतिविधियों के साथ महिलाओं को समर्पित करते हैं। इस महीने के दौरान ही हमारी कार्यशाला का आयोजन हो रहा है क्यूंकि हिंदी समुदाए में महिला संपादक बहुत अच्छे से अपनी भूमिका निभा रही हैं, उनके इन्ही सहयोग और समय को मान देने के लिए सब महिला (चाहवान) विकीमिडीयनों के छोटे इंटरव्यू करना चाहती हूँ जो सिर्फ विकिमीडिया से और उनके काम से संबंधित ही होगा। कोई भी निजी सवाल उसका हिस्सा नहीं होगा। मैं समुदाए के विचार जानना चाहूंगी अगर आप लोगों की सहमति या कोई आपत्ति हो तो कृपया मुझे बताएं। बहुत शुक्रिया Nitesh (CIS-A2K) (वार्ता) १४:५३, १९ मार्च २०२३ (UTC)
- @Nitesh (CIS-A2K): जी और आयोजकदल मुझे आशा है आप अच्छे होंगे. मुझे यह देखकर का अच्छा लग रहा है की हिंदी समुदाय करोना पेंडामिक के बाद सीआईएस के द्वारा इवेंट आयोजित की जा रही है, जिस कारण मैंने इस इवेंट में सामिल होने हेतु इच्छा जाहिर की है, मुझे खेद है की मैं प्रीतिभागिता मापदंडों पूरा नही कर पा रहा लेकिन मुझे सकारात्मक परिणाम की आशा है. शुभकामनाएं -J. Ansari Talk १७:०५, २० मार्च २०२३ (UTC)
भारतीय विकिस्रोत संपादनोत्सव अप्रैल २०२३ संपादित करें
- ५ अप्रैल से २0 अप्रैल तक हिंदी विकिस्रोत पर भारतीय विकिस्रोत संपादनोत्सव अप्रैल २०२३ का आयोजन किया गया है।
सदस्य इस पृष्ठ पर प्रतिभागी अनुभाग में हस्ताक्षर कर इसमें भाग ले सकते हैं। आप अपनी एक आरंभिक पुस्तक भी चुनकर शोधन कार्य शुरु कर सकते हैं। इस पृष्ठ पर लिखित नियमों के अनुरूप ही प्रतियोगिता में भाग लें। --अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १५:३१, ४ अप्रैल २०२३ (UTC)
विकिमीडिया फ़ाउंडेशन की २०२३-२०२४ वार्षिक योजना और आगामी सामुदायिक बातचीत संपादित करें
नमस्ते,
जुलाई २०२३ से जून २०२४ तक लागू विकिमीडिया फ़ाउंडेशन की प्रारंभिक वार्षिक योजना प्रकाशित की जा चुकी है और प्रतिक्रिया के लिए खुली है।
यह प्रारंभिक वार्षिक योजना कई भाषाओं में उपलब्ध है, और हिंदी सहित करीब 30 भाषाओं में इसका संक्षिप्त सारांश उपलब्ध है।
दो तरफा नियोजन/ वार्तालाप
पिछले साल से, फाउंडेशन ने समुदायों के साथ दो-तरफ़ा नियोजन को प्राथमिकता दी है और समुदाय के सदस्यों के साथ उनके भविष्य के लक्ष्यों को समझने के लिए चर्चाओं की मेजबानी की है। इस साल, समुदायों के साथ सहयोग करने के लिए विभिन्न समय-क्षेत्र में कई चर्चाओं की मेजबानी भी कर रहे हैं।
1. 28 अप्रैल को विकीकॉन्फ्रेंस इंडिया के दौरान, सम्मेलन में उपस्थित, लोगों के साथ व्यक्तिगत रूप से चर्चा। (रिकॉर्डिंग अपलोड की जाएगी)।
2. 30 अप्रैल, 2023 (0600 UTC ) पर वर्चुअल चर्चा - हमसे जुड़ें!
हम आप सभी को 30 अप्रैल की वर्चुअल चर्चा में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। जहां लिसा सेट्ज़ ग्रुवेल, Chief Advancement Officer, and Deputy to the Chief Executive Officer समुदाय के साथ योजनाओं पर चर्चा करेंगी।
Call Details
Virtual Discussion (Via Zoom)
Date: 30th April 2023 (Sunday)
Time: 0600 UTC (ZoneStamp)
यदि आपके कोई और प्रश्न हैं तो कृपया संपर्क करें और कॉल पर आपसे मिलने के लिए उत्सुक हैं।
धन्यवाद!
~~~ RASharma (WMF) (वार्ता) ११:२१, २३ अप्रैल २०२३ (UTC)
SM7Bot हेतु बॉट अनुमोदन अनुरोध संपादित करें
- Bot: SM7Bot
- Bot User: SM7
- Purpose: नीचे देखें
- Automatic or Manually Assisted: Manually Assisted, limited automated runs
- Software: AWB
- Already has bot flag on: hiwiki, hiwikibooks एवं 2 अन्य भाषा विकिपीडिया प्रकल्प
- नमस्ते, मैंने हाल ही में कुछ साँचों एवं श्रेणियों में व्यवस्थापन हेतु कार्य किया है। इसी क्रम में कुछ आवश्यक पुनरावर्ती कार्य हैं जिन्हें मुख्य खाते से करने की बजाय बॉट द्वारा करना अधिक उचित प्रतीत हो रहा। बॉट का प्रयोग निम्नलिखित कार्यों के लिए किया जाएगा:
- श्रेणियाँ जोड़ना, हटाना, अथवा बदलना
- साँचों के प्राचल बदलना अथवा सुधारना
- अन्य छोटे Find-replace के कार्य
- कोई अन्य कार्य जो समुदाय द्वारा सहमति से अनुरोधित अथवा प्रबंधकों द्वारा निर्देशित किया जाए।
उपरोक्त कार्यों हेतु मैं यहाँ बॉट फ्लैग का अनुमोदन चाहता हूँ। --SM7--बातचीत-- १७:३५, १२ जून २०२३ (UTC)
- विकिस्रोत पर साँचें, श्रेणियाँ और कोड वग़ैरह से संबंधित छोटे-छोटे बदलाव करना बेहद ज़रूरी है। इनको व्यवस्थित करने के लिए बॉट का प्रयोग ही उचित होगा। SM7 जी ने विकिस्रोत को व्यवस्थित करने के लिए जो प्रयास किए हैं उन्हें देखते हुए इस बॉट खाते के लिए मेरी पूर्ण सहमति है। अगर वे अपने बॉट के साथ प्रबंधन का दायित्व भी संभालना चाहें तो विकिस्रोत के लिए बहुत लाभकारी होगा। अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) ०४:२७, २३ जून २०२३ (UTC)
- विकिस्रोत को व्यवस्थित करने के लिए इस बॉट खाते का अनुमोदन किया जाता है। निधिलता तिवारी (वार्ता) ०६:२६, २३ जून २०२३ (UTC)
- इस प्रस्ताव को मेरा भी समर्थन है। श्रेणी परिवर्तन, वर्तनी सुधार जैसे छोटे कार्य बड़े स्तर पर करने के लिए बॉट खाते का प्रयोग उचित कदम है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १३:३४, २४ जून २०२३ (UTC)
- सदस्य द्वारा प्रस्तावित कार्यों के लिए उक्त बॉट खाते का मैं भी समर्थन और अनुमोदन करता हूँ। --सौरभ तिवारी 05 (वार्ता) ०७:४८, २५ जून २०२३ (UTC)
अनुरोध मेटा पर प्रेषित किया जा चुका है। आप सभी का हार्दिक धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- ०२:५४, २९ जून २०२३ (UTC)
नई चुनाव समिति के सदस्यों की घोषणा संपादित करें
सभी को नमस्कार,
हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है चुनाव समिति के नए सदस्यों और सलाहकारों को ईमेल करें। चुनाव समिति विकिमीडिया फाउंडेशन बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के लिए समुदाय- और संबद्ध-चयनित ट्रस्टियों का चयन करने की प्रक्रिया के डिजाइन और कार्यान्वयन में सहायता करती है। खुली नामांकन प्रक्रिया के बाद, सबसे मजबूत उम्मीदवारों ने बोर्ड से बात की और चार उम्मीदवारों को चुनाव समिति में शामिल होने के लिए कहा गया। चार अन्य उम्मीदवारों को सलाहकार के रूप में भाग लेने के लिए कहा गया था।
उन सभी समुदाय सदस्यों को धन्यवाद जिन्होंने विचार के लिए अपने नाम प्रस्तुत किए। हम निकट भविष्य में चुनाव समिति के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
विकिमीडिया फाउंडेशन बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज़ की ओर से,
RamzyM (WMF) १८:००, २८ जून २०२३ (UTC)
विकीमहिला कैंप 2023 (नई दिल्ली) संपादित करें
20-22 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित इस कैंप में में देश विदेश से आवेदन आमंत्रित है। कोई भी महिला अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2023 है। आवेदन का लिंक नीचे दिया जा रहा है। https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeREOTwKknhAxM18suApzc9XLYD6E4ixCKJ0N1ebvOy0SEw8g/viewform आप इस लिंक पर क्लिक करके वहाँ तक पहुँच सकते हैं। शीतल सिन्हा (वार्ता) ०९:२१, २९ जून २०२३ (UTC)
- मैंने विकीमहिला कैंप 2023 के लिए आवेदन कर दिया है। शीतल सिन्हा (वार्ता) ११:५२, २९ जून २०२३ (UTC)
- मैं भी विकीमहिला कैंप 2023 के लिए आवेदन कर दी हूँ। अनुश्री साव (वार्ता) १५:३१, ३० जून २०२३ (UTC)
गुणवत्ता संवर्द्धन संपादनोत्सव जुलाई २०२३ संपादित करें
- हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रूप, विकिमीडिया फाउंडेशन तथा गूगल की सहयोगी गतिविधियों का अगला मूर्त कदम गुणवत्ता संवर्धन संपादनोत्सव का आयोजन है। २१ से ३० जुलाई २०२३ तक आयोजित यह संपादनोत्सव हिंदी विकिस्रोत के अशोधित पुस्तकों को शोधित करने की दीर्घ योजना का अगला चरण है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ००:१५, ६ जुलाई २०२३ (UTC)
- गुणवत्ता संवर्द्धन संपादनोत्सव/जुलाई 2023 का परिणाम घोषित हो चुका है। पुरस्कार प्राप्त करने के लिए 8 अगस्त 2023 तक प्रतिभागी सूचना प्रपत्र भरकर जमा करें।
एक हजार से भी अधिक मुश्किल पृष्ठ शोधित करने के इस अभियान में भाग लेकर इसे सफल बनाने के लिए आयोजक मंडल सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं आयोजकों का धन्यवाद करता है।--अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०३:४५, ६ अगस्त २०२३ (UTC)
पुस्तक को निर्वाचित किए जाने के संबंध में संपादित करें
- हिंदी विकिस्रोत पर काफ़ी समय से किसी पुस्तक को निर्वाचित नहीं किया जा सका है। यदि सभी सदस्यों का संपादन सहयोग मिले तो हिंदी रस गंगाधर को अगले माह की निर्वाचित पुस्तक बनाया जा सकता है। इस पुस्तक को अभी प्रमाणित किया जाना बाकी है। यदि किसी और पुस्तक पर सबकी सहमति बनती है तो उसे भी निर्वाचन योग्य बनाकर अगले माह की निर्वाचित पुस्तक बनाया जा सकता है। इस संबंध में सभी सदस्यों की किसी भी प्रकार की टीका-टिप्पणी या सुझाव का स्वागत है। --नीलम (वार्ता) ०७:३२, १० जुलाई २०२३ (UTC)
- पुस्तक अच्छी है। तीन सौ पृष्ठ प्रमाणित करना शेष है। हमारे पास केवल दस दिन हैं। उसके बाद संपादनोत्सव शुरु हो जाएगा। अजीत जी भी विकिपीडिया संपादनोत्सव मूल्यांकन में लगे हैं। ऐसे में आधी पुस्तक प्रमाणित होने पर भी उसे निर्वाचित बनाकर अगले महीने तक प्रमाणित करने का निश्चय कर सकते हैं। इसे परापूर्ण करना भी शेष है। मैं इस माह यह कार्य कर दूँगा। वैसे निर्वाचित पुस्तक उम्मीदवार पर बात करने के लिए अलग पृष्ठ उचित स्थल है। यह चर्चा काफी दिनों बाद शुरु हुई है इसलिए फिलहाल इसे यहीं चलने देते हैं। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १२:१२, १० जुलाई २०२३ (UTC)
Announcement of Train the Trainer 2023 and Call for Scholarship संपादित करें
Dear all,
We are excited to announce the reactivation of the Train the Trainer (TTT) initiative by CIS-A2K in 2023. TTT aims to empower Indian Wikimedians like you with essential skills to support Wikimedia communities effectively. Through this program, we seek to enhance your capacity, encourage knowledge sharing, identify growth opportunities, and enable a positive impact on the communities you serve. The scholarship application period is from ‘‘‘1st to 14th August 2023’’’. Unfortunately, we regretfully cannot consider applications from non-Indian Wikimedians due to logistical and compliance-related constraints. The event is scheduled for the end of September or the beginning of October 2023, and final dates and venue details will be announced soon. We encourage your active participation in TTT 2023 and welcome you to apply for scholarships via the provided form.
For inquiries, please contact us at a2K@cis-india.org or nitesh@cis-india.org. We look forward to your enthusiastic involvement in making Train the Trainer 2023 a resounding success!
Regards, Nitesh (CIS-A2K)
Reminder for TTT Scholarship and announcement about Event dates संपादित करें
Dear all,
We wanted to remind you about the Scholarship form for the Train the Trainer 2023 program and also provide you with the event dates. We encourage you to apply for scholarships to participate in Train the Trainer 2023, as it offers a valuable opportunity for you to actively contribute to your language communities. The scholarship form is accessible here, and the submission window will remain open until 14th August 2023. If you are genuinely interested in promoting knowledge sharing and community empowerment, we strongly encourage you to fill out the form. (Please note that we won't be able to consider applications from Wikimedians based outside of India for TTT 2023.)
The Train The Trainer program will take place on 29th, 30th September, and 1st October 2023. This program provides you an opportunity to enhance your leadership and community-building skills. Thank you for your attention. MediaWiki message delivery (वार्ता) ०५:२६, ८ अगस्त २०२३ (UTC)
Poll regarding August 2023 Wikisource Community meeting संपादित करें
Hello fellow Wikisource enthusiasts!
We will be organizing this month’s Wikisource Community meeting in the last week of August and we need your help to decide on a time and date that works best for the most number of people. Kindly share your availability at the wudele link below:
https://wudele.toolforge.org/U9b5TC4QJMPuu1tY
Meanwhile, feel free to check out the page on Meta-wiki and suggest topics for the agenda.
Regards
KLawal-WMF and PMenon-WMF
Sent via MediaWiki message delivery (वार्ता) १०:५३, १२ अगस्त २०२३ (UTC)
Review the Charter for the Universal Code of Conduct Coordinating Committee संपादित करें
Hello all,
I am pleased to share the next step in the Universal Code of Conduct work. The Universal Code of Conduct Coordinating Committee (U4C) draft charter is now ready for your review.
The Enforcement Guidelines require a Building Committee form to draft a charter that outlines procedures and details for a global committee to be called the Universal Code of Conduct Coordinating Committee (U4C). Over the past few months, the U4C Building Committee worked together as a group to discuss and draft the U4C charter. The U4C Building Committee welcomes feedback about the draft charter now through 22 September 2023. After that date, the U4C Building Committee will revise the charter as needed and a community vote will open shortly afterward.
Join the conversation during the conversation hours or on Meta-wiki.
Best,
RamzyM (WMF), on behalf of the U4C Building Committee, १५:३५, २८ अगस्त २०२३ (UTC)
Invitation to the Indic Community Monthly Engagement Call on September 8, 2023 संपादित करें
Dear Wikimedians,
A2K is excited to invite you to the third call of the Indic Community Monthly Engagement Calls initiative scheduled for September 8, 2023, where A2K is hosting “Learning Clinic: Collective learning from grantee reports in South Asia” by Let’s Connect. This event is designed to foster collaboration and knowledge-sharing among community members interested in the region's progress, grantees, potential grantees, and Regional Fund Committee members. The dedicated meta page is here. Here are the details:
- Date: September 8th
- Time: 6:00 PM - 7:30 PM IST
- Language: English
- Facilitation: Jessica Stephenson (WMF - Let’s Connect), Pavan Santhosh (CIS-A2K), Chinmayee Mishra (Let’s Connect working group)
- Duration: 1.5 hours
- Zoom Link: Zoom Link
You can find detailed information on the given meta page. We look forward to meeting you there tomorrow :) Regards Nitesh (CIS-A2K) (talk) 10:58, 7 September 2023 (UTC)