विकिस्रोत:आज का पाठ/२९ सितम्बर
निर्गुण धारा (रैदास) रामचंद्र शुक्ल द्वारा रचित हिन्दी साहित्य का इतिहास का एक अंश है जिसके दूसरे संस्करण का प्रकाशन काशी के नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा १९४१ ई॰ में किया गया था।
"रैदास या रविदास––रामानंदजी के बारह शिष्यों में रैदास भी माने जाते हैं जो जाति के चमार थे। इन्होंने कई पदों में अपने को चमार कहा भी है, जैसे––
- (१) कह रैदास खलास चमारा।
- (२) ऐसी मेरी जाति विख्यात चमार।
ऐसा जान पड़ता है कि ये कबीर के बहुत पीछे स्वामी रामानंद के शिष्य हुए क्योंकि अपने एक पद में इन्होंने कबीर और सेन नाई दोनों के तरने का उल्लेख किया है––
- नामदेव कबीर तिलोचन सधना सेन तरै।
- कह रविदास, सुनहु रे संतहु! हरि जिउ तें सबहि सरै॥..."(पूरा पढ़ें)