[ २१२ ]

(२०१ )

कानपुर-महिमा।
भुम्याँ गैये कानपूर की, माता नाउं न जानौं त्वार।
जग में महनामथ करिबे को, दुसरी बेला को अवतार॥
तुम्हरी महिमा जग जानत है, अक्किल देउतन कै चकराय।
बहिनी लागौ तुम कलिजुग की, सबके राखे चित्त डुलाय॥
एकै जोजन पर कम्पू ते, परिअर बसै रिषिन को गाँव।
सीता छोड़ी तहँ लछिमन ने, यह सब धरती को परभाउ॥
सील ते देउता जहँ मुँह फेरैं, तहँ मनइन को कौन हवाल।
तोताचसमी कानपूर की, है यह त्रेताजुग ते चाल॥
और जुगन की बातैं छोड़ौ, अब कलजुग को सुनौ हवाल।
राजा कनौजी कनउज वाले, उपजे हम हिन्दुन के काल॥
नाश कराय दओ  भारत को, सिगरो धरम मुसल्लन हाथ।
हुआं की बातैं तौ हुअनै रहिं, अब आगे को सुनौ हवाल॥
सन सत्तावन में गलबा भौ, भये सब हिन्द हाल बेहाल।
बड़े लडै़यन बालक काटे, जिन मुँह बहै दूध की धार॥
धनि धनि भुम्यां कानपूर की, सत करमन की बिखम बलाय।
सतजुग त्रेता ते चलि आये, जहँ सब कलिजुग के व्यौहार॥
ऐसी धरती पै बसियत है, बेड़ा राम लगावै पार॥
[ 'कानपुर-माहात्म्य' से ]
---------------

यह कार्य भारत में सार्वजनिक डोमेन है क्योंकि यह भारत में निर्मित हुआ है और इसकी कॉपीराइट की अवधि समाप्त हो चुकी है। भारत के कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के अनुसार लेखक की मृत्यु के पश्चात् के वर्ष (अर्थात् वर्ष 2024 के अनुसार, 1 जनवरी 1964 से पूर्व के) से गणना करके साठ वर्ष पूर्ण होने पर सभी दस्तावेज सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आ जाते हैं।


यह कार्य संयुक्त राज्य अमेरिका में भी सार्वजनिक डोमेन में है क्योंकि यह भारत में 1996 में सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आया था और संयुक्त राज्य अमेरिका में इसका कोई कॉपीराइट पंजीकरण नहीं है (यह भारत के वर्ष 1928 में बर्न समझौते में शामिल होने और 17 यूएससी 104ए की महत्त्वपूर्ण तिथि जनवरी 1, 1996 का संयुक्त प्रभाव है।