चन्द्रगुप्त मौर्य्य

चन्द्रगुप्त मौर्य्य  (1932) 
जयशंकर प्रसाद

इलाहाबाद: भारती भंडार, पृष्ठ –

 


चन्द्रगुप्त मौर्य्य

( ऐतिहासिक नाटक )










अन्य-संख्या—२१
प्रकाशक और विक्रेता
भारती-भंडार
लीडर प्रेस, इलाहाबाद






ग्यारहवां संस्करण
संवत् २०१५ वि०
मूल्य ३:००






मुद्रक

चन्द्रप्रकाश ऐरन

लीडर प्रेस, इलाहाबाद

श्रीः


प्रकाशक का वक्तव्य

'प्रसाद' जी न केवल कवि, कहानी-लेखक, उपन्यासकार अथवा नाटककार ही हैं; बल्कि वे इतिहास के मौलिक अन्वेषक भी हैं। हिन्दी में चन्द्रगुप्त मौर्य के सम्बन्ध में विशद् ऐतिहासिक विवेचना सब से पहले 'प्रसाद' जी ने ही की थी―यह उस समय की बात है, जब चाणक्य-लिखित अर्थ-शास्त्र का आविष्कार-मात्र हुआ था, एवं पुरातत्त्व के देशी अथवा विदेशी विद्वान्, चन्द्रगुप्त के विषय में उदासीन-से थें। स॰ १९६६ में 'प्रसाद' जी ने अपनी यह विवेचना 'चन्द्रगुप्त मौर्य्य' के नाम से प्रकाशित की थी, जो प्रस्तुत नाटक के प्रारम्भ में सम्मिलित है।

इस उत्कृष्ट नाटक के लिखने की भावना भी 'प्रसाद' जी के मन में उसी समय से बनी हुई थी―इसी के नमूने पर एक छोटा-सा रूपक 'कल्याणी-परिणय' के नाम से उन्होंने लिखा भी, जो अगस्त, १९१२ में 'नागरी-प्रचारिणी-पत्रिका' में प्रकाशित हुआ था, किन्तु वह हिन्दी का अनुवाद-युग था और सन् १७ में डी॰ एल॰ राय का चन्द्रगुप्त अनुवादित होकर हिन्दी में आ गया। अतएव, इस मौलिक कृति की ओर लोग उतने आकृष्ट न हुए, जितने उस अनुवाद के प्रति। फलतः वही अनुवाद हेर-फेर के साथ कई रूपों में हिन्दी-पाठको के सामने लाया गया। फिर भी 'प्रसाद' जी की मौलिक प्रतिभा इस सुन्दर ऐतिहासिक नाटक को अपने ढंग पर लिखने में प्रवृत्त हुई। और बड़ी प्रसन्नता की बात है कि वे अपने प्रयास में सफल ही नहीं, पूर्ण सफल हुए हैं। भाषा, भाव, चरित्र-चित्रण, सभी दृष्टियों से इस नाटक का अधिकांश इतना मार्मिक हुआ है कि 'प्रसाद' जी की लेखनी पर अत्यन्त मुग्ध हो उठना पडता है। कुल                

              ( ४ )
              

मिलाकर हमारी समझ में प्रसाद जी के बड़े नाटको में यह सर्वश्रेष्ठ है । इसमें कल्याणी-परिणय' भी यथा-प्रसंग परिवर्तित और परिवर्द्धितहोकर सम्मिलित हो गया है ।

यह ग्रंथ दो वर्ष पहले ही प्रेस में दे दिया गया था, किन्तु ऐसे कारण असे गए कि यह अवके पहले प्रकाशित न हो सका ; हमें इसका खेद है।

अस्तु, यह वर्षों का अन्वेषण-पूर्ण उद्योग आज इस रूप में हम पाठकों के सामने बड़े हर्ष के साथ उपस्थित करते हैं ।

रथयात्रा, '८८

                      ( पहले संस्करण से ) 





प्रिय सुहृद्वर
राय कृष्णदास
को
प्रीति-उपहार

        चन्द्रगुप्त

अंगण-वेदी वसुधा कुल्या जलधि, स्थली च पातालम् ।

वल्मीकश्च सुमेरुः,   कत-प्रतिज्ञस्य   वीरस्य ॥

                                 -हर्षचरित







[33]

This work is in the public domain in the United States because it was first published outside the United States (and not published in the U.S. within 30 days), and it was first published before 1989 without complying with U.S. copyright formalities (renewal and/or copyright notice) and it was in the public domain in its home country on the URAA date (January 1, 1996 for most countries).