अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/टाइरोल
टाइरोल--पिछ्ली लड़ाई के बाद, सन् १९१९ मे, आस्ट्रिया का यह दक्षिणी प्रदेश इटली ने अपने राज्य में मिला लिया। इसमे इटालियन और जर्मन दोंनो रहते हैं। ब्रैनर दर्रे के कारण इटली इसे अपने अधिकार में रखना चाहता है। यहाँ के प्रवासी जर्मनों मे जर्मनी की सहायता से अपना छुटकारा चाहा, किन्तु हिटलर ने यह देश दोस्ताने में इटली को छोड़ दिया। फिर भी इटली ने अगस्त १९३९ में यहाँ जर्मनों को यह सुयोग दिया कि वे १९४२ के अन्त तक जर्मनी चले जायें। इस पर १,८५,०० जर्मनी ने चले जाना तय किया। ८२,००० वहीं रहेंगे।
ड