अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/ग्रीनवुड, आर्थर

अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश
रामनारायण यादवेंदु

पृष्ठ १०४

 

ग्रीनवुड, आर्थर, एम० पी०--मज़दूर-दल के उपनेता हैं। सन् १९२२ मे सबसे प्रथम ब्रिटिश पार्लमेट के सदस्य चुने गये। लीड्स यूनिवर्सिटी मे अर्थशास्त्र के प्रोफेसर थे। मज़दूर-दल अन्वेषण-सस्था के प्रधान मत्री हैं। सन् १९२३-३१ तक स्वास्थ्य-मत्री रहे। ग्रीनवुड मजदूर-दल के प्रमुख प्रभावशाली नेता हैं। नवम्बर १९३९ में आपसे यह आग्रह किया गया कि विरोधी-दल के नेता के चुनाव में उम्मीदवार बने, परन्तु अपने अपने मित्र एटली के विरुद्ध खड़ा होना ठीक न समझा। पुनः आप उपनेता चुने गये। मई, ४० में चर्चिल-सरकार बनते समय, जब मजदूर दल ने उसमे शामिल होना स्वीकार किया, तब मि० ग्रीनवुड युद्ध-मन्त्रिमण्डल के सदस्य बनाये गये।