अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/गेस्टापो
गेस्टापो--यह जर्मनी की गुप्त राजनीतिक पुलिस का नाम है। सन् १३३९
में, जब हिटलर ने जर्मनी की शासन-सत्ता अपने हाथ में ली, तब ही इसका
संगठन, नाज़ीवाद के विरोधियो के दमन के लिये, किया गया था। यह बहुत
शीघ्र जर्मन-जनता के लिये आतंककारी सिद्ध हुई। गेस्टापो के कर्मचारी गुन रूप
से प्रत्येक व्यक्ति तथा संस्था के कार्यों की जॉच करते हैं, और जहाँ कही ज़रा
भी विरोध की आवाज़ सुनाई पड़ी कि फौरन् गिरफ्तारी की। गेस्टापो का
प्रधान संचालक हैनरिच हिमलर है।