अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश
रामनारायण यादवेंदु

पृष्ठ ४३

 

आइसलैण्ड--ग्रेट ब्रिटेन के उत्तर-पश्चिम मे यह एक द्वीप है। इस समय अमरीका का इस पर अधिकार है। यह स्वतंत्र द्वीप था किन्तु, वर्तमान युद्ध में, सन् १९४१ में, जर्मनी ने इसे युद्ध का अड्डा बनाना चाहा, इसलिए अमरीका ने अपनी फौजे आइसलैण्ड में भेजकर उस पर अपना सैनिक-नियंत्रण स्थापित कर दिया है।