धन्यवाद सर मेरे गलतियों को उजागर तथा मार्गदर्शन के लिए, मैने दैखा हैं कि आप हमें बताने भरसक कोशिश किये हैं। मैं बंगाली विकिस्रोत पर पृष्ठों का संपादन तो करना चहता हुं, लेकिन मैं सभी पृष्ठों को ठीक से संपादन न कर पाने में बंगला पढ़ने की थोड़ी अशुविधा हो रही हैं। जिसके कारण में वर्तनी को सुधार नहीं पा रहा हुं, जहां तक में समर्थ हुं वहां तक मैं कोशिश कर रहा हुं । रही हेडर और फ़ूटर की बात तो में पृष्ठों के क्रमांक को बंगला के अक्षर, मोबाइल में कैसे लाउ यह भी एक समस्या है। आशा करता हुं यह गलती फिर से नहीं होगी। हेडर और फू़टर को में अब बाॅक्स सेक्सन में ही रखुगां। कन्हाई प्रसाद चौरसिया(वार्ता) १०:१५, १३ जनवरी २०२०(UTC)

Indic Wikisource Proofreadthon

सम्पादन

Sorry for writing this message in English - feel free to help us translating it