आद्याक्षर अनुसार लेखक वर्गीकरण एवं सूचीकरण सम्पादन

अंग्रेज़ी विकिस्रोत पर लेखकों के पृष्ठ साँचा:लेखक द्वारा स्वयमेव उनके अंतिम नाम के पहले अक्षर अनुसार श्रेणीबद्ध किये जाते हैं। इसके लिए लेखक के पृष्ठ पर साँचा लेखक का प्रयोग last_initial के साथ किया जाता है। मैंने कुछ समय पहले यह साँचा अद्यतन किया था जिसके कारण यही व्यवस्था यहाँ भी लागू हो गयी है। इसके कारण अभी लगभग सभी लेखक पृष्ठ श्रेणी:बिना आद्याक्षर वाले लेखक श्रेणी में श्रेणीबद्ध हो रहे हैं क्योंकि पन्नों पर अभी इस प्राचल का प्रयोग नहीं हुआ है जबकि साँचे के कोड में यही प्राचल है। यह फिलहाल काम पूरा न होने की वजह से है। वर्तमान में लेखक पृष्ठों पर अंग्रेज़ी के last_initial की जगह यहाँ initial प्राचल का प्रयोग हो रहा है (लेखकों के पन्नो पर लिखा गया है) जैसे लेखक:श्यामसुंदर दास पृष्ठ पर देखा जा सकता है। मुझे लगता है आवश्यकता इसे first_initial नामक प्राचल से बदलने की है। क्योंकि हिंदी में हम पहले नाम को ही छँटाई इत्यादि के लिए प्रयोग करते हैं। इसके लिए मैं साँचे में भी और सभी लेखक पृष्ठों पर भी इसे first_initial नामक प्राचल से बदल दूँगा, बॉट द्वारा। परिणाम अनुसार लेखकों के पृष्ठ उचित श्रेणी में श्रेणीबद्ध होने लगेंगे। जैसे अभी लेखक:सूरदास का पृष्ठ श्रेणी:लेखक-स से श्रेणीबद्ध हो रहा है। वैकल्पिक रूप से हम इस सुविधा को विस्तारित करना चाहें तो वह भी कर सकते हैं। अर्थात first_initial और last_initial दोनों की वयवस्था कर सकते। अंग्रेज़ (यूरोपियन) लेखकों के लिए अंतिम आद्याक्षर का प्रयोग भी किया जा सके और वो दोनों तरह से श्रेणीबद्ध हो। मिर्जा ग़ालिब जैसे लेखकों के लिए भी यह उपयोगी रहेगा। अतः कृपया सुझाव दें। --SM7--बातचीत-- १९:३०, ६ अगस्त २०२३ (UTC)उत्तर दें

दो तरीकों को स्वीकार करने के बाद कई समस्याएं आएंगी इसलिए मैं एक ही तरीके से सभी लेखकों को वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित करने के पक्ष में हूँ। अंतिम नाम के आद्याक्षर के बजाय प्रथम नाम के आद्याक्षर से लेखों को व्यवस्थित करना बेहतर लग रहा है। यह मैं मीर, ग़ालिब, पंत प्रसाद आदि के अंतिम नामों की ख्याति के बावजूद करने की अनुशंसा करता हूँ क्योंकि हिंदी में एक ही अंतिम नाम वाले कई लेखक हैं जो एक साथ आकर अनुक्रम बनाने के महत्व को सीमित कर देंगें।
इसके लिए या तो साँचे में ही लास्ट इनिसियल की जगह इनिशियल कर लें या फिर सभी लेखकों के पृष्ठों पर जाकर इनीशियल को फर्स्ट इनिशियल कर लें और साँचे में भी सुधार कर लें। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १४:३७, ११ अगस्त २०२३ (UTC)उत्तर दें
@अनिरुद्ध कुमार जी, मैंने इसे first_initial करके सभी पन्नों पर बदल दिया है। एक प्रश्न और है लेखक:राजा शिव प्रसाद 'सितारे हिंद' का प्रथम आद्याक्षर क्या होगा? अभी वहाँ "र" दर्ज है, पर यह तो राजा उपाधि का आद्याक्षर है। ऐसे ही मिर्जा ग़ालिब और अन्य कई मुस्लिम नामों में भी यह समस्या आ सकती जैसे मोहम्मद इकबाल में मोहमम्द प्रथम नाम नहीं होगा। इसके लिए आपकी क्या राय है? --SM7--बातचीत-- ०४:३३, १३ अगस्त २०२३ (UTC)उत्तर दें
राजा शिवप्रसाद 'सितारे हिंद' या किसी भी उपाधि प्राप्त व्यक्ति के मूल नाम के पहले अक्षर को चुनना बेहतर होगा। हालाँकि 'राजा' के साथ 'सितारे हिंद' की उपाधि मेरी जानकारी में और किसी को प्राप्त नहीं है इसलिए यहाँ 'श' और 'स' में से किसी का भी चुनाव (जिस पर भी आम सहमति बने) किया जा सकता है। राजा की उपाधि कइयों को प्राप्त हुई तो 'र' का चुनाव अप्रासंगिक होगा। इसी तरह ग़ालिब, प्रसाद, निराला, पंत, मुक्तिबोध, नागार्जुन और अज्ञेय आदि ऐसे अनेक नाम हैं जिनमें आद्याक्षर या अंत्याक्षर के चुनाव का संकट हो तो सर्वाधिक प्रचलित विकल्प को चुना जाना चाहिए। ऐसी स्थिति में ग़ालिब के लिए 'ग', निराला के लिए 'न', पंत के लिए 'प', मुक्तिबोध के लिए 'म', नागार्जुन के लिए 'न' और अज्ञेय के लिए 'अ' चुना जा सकता है। अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) ०३:५९, १४ अगस्त २०२३ (UTC)उत्तर दें
पृष्ठ "Author" पर वापस जाएँ।