यह पृष्ठ साँचा:सप्ताह की पुस्तक पन्ने के सुधार पर चर्चा करने के लिए वार्ता पन्ना है। यदि आप अपने संदेश पर जल्दी सबका ध्यान चाहते हैं, तो यहाँ संदेश लिखने के बाद चौपाल पर भी सूचना छोड़ दें।

ताकि साँचे में हर सप्ताह संपादन न करना पड़े

सम्पादन

नमस्ते सभी को, मैंने देखा कि इस साँचे में हर सप्ताह एक संख्या अद्यतन करनी पड़ रही है ताकि सप्ताह बदलने पर उस सप्ताह के लिए चुनी गई पुस्तक मुखपृष्ठ पर प्रदर्शित हो। एक छोटा सा सुझाव मानते हुए यदि कुछ बदलाव किये जायँ तो इस समस्या से बचा जा सकता है।

अभी जितना मुझे समझ में आया, यह संख्या महीने के नाम और जिस तारीख़ को सप्ताह बदल रहा उस तारीख़ को लेकर बनाई जा रही। यदि इसे सप्ताह की संख्या और वर्ष को लेकर बनाया जाय तो यह कार्य स्वचालित हो सकता है। साँचे में जहाँ यह संख्या लिखी है और अद्यतन की जा रही, वहाँ बस {{CURRENTWEEK}}{{CURRENTYEAR}} लिख दिया जाय तो यह वह संख्या अपने आप वर्तमान सप्ताह संख्या और वर्तमान वर्ष को दिखाएगा।

जैसे ठीक अभी जब आपके द्वारा जब इस सन्देश को पढ़ा जा रहा, यह वर्ष २०२४ है और आज इस वर्ष का ४८वाँ सप्ताह चल रहा; अतः यह संख्या इस सप्ताह भर ४८२०२४ रहेगी और इस साँचे द्वारा पाठ दिखाने के लिए खोजी जायेगी। इसे स्लैश द्वारा अलग भी कर सकते जैसे {{CURRENTWEEK}}/{{CURRENTYEAR}} लिखने पर ४८/२०२४ या फिर उलट कर भी लिख सकते जैसे २०२४/४८

विकियों पर सप्ताह सोमवार को भारतीय मानक समय अनुसार 5:30 पर बदलता है। --SM7--बातचीत-- १८:१७, १५ जून २०२१ (UTC)उत्तर दें

@SM7: आपका सुझाव उपयुक्त है। जब मैने यह साँचा बनाया था तब मेरी भी यही सोच थी लेकिन तब यह साँचा काम नहीं कर रहा था। अभी आपका संदेश में करेंट वीक को लागू होते देखकर खुशी हो रही है। सभी सप्ताह की पुस्तकों को स्वचालित रूप से कार्य करने के लिए इस साँचे को सांचा पृष्ठ पर लगाकर इसे सुधारा जा रहा है तथा सभी सप्ताह की पुस्तकों को इसके अनुरूप बदला जा रहा है। तब मैने नेक्स्ट तथा प्रिवियस मंथ तथा नेक्स्ट तथा प्रिवियस वीक का साँचा भी आजमा कर देखा था जो काम नहीं कर रहा था। यदि ये साँचे भी काम करने लगे तो हम पिछले सप्ताह तथा अअगले सप्ताह तथा पिछले तथा अगले माह की कड़ियां भी निर्वाचित पुस्तक तथा सप्ताह की पुस्तक में जोड़ सकेंगें। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०७:१९, १६ जून २०२१ (UTC)उत्तर दें
अनिरुद्ध कुमार जी, बहुत धन्यवाद। यदि अगले और पिछले सप्ताह के लिए भी कड़ी चाहते हों तो इसके लिए मुझे लगता व्यवस्था की जा सकती। बस इसी प्रतिफल में १ की संख्या जोड़ना और घटाना होगा, हालाँकि यहाँ देवनागरी अंक हैं अतः गणित वाले पार्सर फंक्शन यहाँ कैसे काम करते यह मुझे थोड़ा देखना पड़ेगा। वैसे हम चाहें तो इस कड़ी को थोडा और स्पष्ट (विवरणात्मक तरीके) से भी बना सकते। उदाहरण के लिए "विकिस्रोत:सप्ताह की पुस्तक/सप्ताह ०१/२०२१" के प्रारूप में। इस प्रकार इन्हें एकत्रित करके प्रदर्शित करना भी आसान हो जाएगा। वर्ष की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि यही सप्ताह अगले वर्ष भी आयेंगे तो तब समस्या होगी।
मुझे लगता है मुझे चर्चा विकिस्रोत वार्ता:सप्ताह की पुस्तक पर शुरू करनी चाहिए थी, और थोड़ा रुककर इसे लागू करना चाहिए था। कम से कम जुलाई माह से, अथवा इस अनुभाग के एक वर्ष पूरे हो जाने पर (मैंने देखा यह पिछले वर्ष जुलाई में ही शुरू हुआ था)। और पुरानों को स्थानांतरण की तत्काल आवश्यकता नहीं। --SM7--बातचीत-- ०७:४२, १६ जून २०२१ (UTC)उत्तर दें
पृष्ठ "सप्ताह की पुस्तक" पर वापस जाएँ।