संगीत-परिचय भाग १/४: ताल साधन
पाठ चौथा
तीन ताल
प्रश्न-तीन ताल में कितनी मात्रायें होती हैं?
उत्तर-तीन ताल में सोलह मात्रायें होती हैं।
प्रश्न-तीन ताल में कितनी-कितनी मात्राओं के कितने भाग होते हैं?
उत्तर-तीन ताल में चार-चार मात्राओं के चार भाग होते हैं।
प्रश्न-तीन ताल के चारों भागों में से कितने भाग खाली के और कितने भाग ताली के होते हैं?
उत्तर-तीन ताल में एक भाग खाली का और तीन भाग ताली के होते हैं।
प्रश्न-तीन ताल में कौन-कौनसी मात्रा पर ताली और कौन सी मात्रा पर खाली का स्थान है?
उत्तर-तीन ताल में एक, पांच और तेरहवीं मात्रा पर ताली और नौवीं मात्रा पर खाली स्थान है।
प्रश्न-तीन ताल में सम कौन सी मात्रा पर है?
उत्तर-तीन ताल में सम पहली मात्रा पर है।
प्रश्न-तीन ताल की ताली और खाली को मात्राओं की ग़िनती के अधार पर दो? सम
उत्तर--पहली ताली दूसरी ताली
X |
एकदोतीन चार | पांचछैसात आठ | ||||||||||||||||||||||
१२३४ | ५६७८ | ||||||||||||||||||||||
खालीतीसरी ताली
०X३
नौदसग्यारह बारह | तेरहचौदहपन्द्रह सोलह | ||||||||||||||||||||||
९१०१११२ | १३१४१५१६ | ||||||||||||||||||||||
प्रश्न-तीन ताल के तबले के बोल ताली खाली सहित उचारण करो।
सम
उत्तर--पहली ताली दूसरी ताली
X२
धाधिन धिनधा | धाधिन धिनधा | ||||||||||||||||||||||
१२३४ | ५६७८ | ||||||||||||||||||||||
- खालीतीसरी ताली
- ०३
धातिन तिनधा | ताधिन धिनधा | ||||||||||||||||||||||
९१०१११२ | १३१४१५१६ | ||||||||||||||||||||||