"विकिस्रोत:अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न": अवतरणों में अंतर

साम्गरी स्थानांतरित
टैग: पूर्ववत मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति ७:
सामान्यतः अन्तरजाल में किसी भी वेबसाईट पर कोई जानकारी देने के लिए अथवा सुरक्षित रखने के लिए हमें वेबसाईट के स्वामी से अनुमति लेनी पड़ती है परन्तु विकि एक ऐसा साफ़्टवेयर है जो सभी को प्रायः हर प्रकार की प्रतिबाधा से मुक्त रखकर बिना खास तकनीकी ज्ञान एवं विशेषाधिकार के सूचना सामग्री को जोड़ने, संशोधित करने एवं हटाने की सुविधा उपलब्ध कराता है। क्योंकि किसी विकि साफ़्टवेयर पर सूचना सामग्री डालना अत्यन्त सरल है जिस कारण यह सहयोगात्मक संलेखन के लिए एक सर्वोत्तम उपकरण है।
==क्या विकि और विकिस्रोत एक हैं? ==
विकि और विकिस्रोत एक ही संस्था अथवा नाम नहीं है। चूंकि विकि साफ़्टवेयर सहयोगात्मक संलेखन के लिए एक सर्वोत्तम उपकरण है इसलिए विकिस्रोत जो कि एक मुक्त पुस्तकालय है, पुस्तक सामग्री जोड़ने या हटाने के लिए इसका उपयोग करता है। विकिस्रोतविकिएयरस्रोत केवल उन अंतर्जाल संसाधनों में से एक सबसे अधिक प्रसिद्ध एवं विशाल वेबसाईट है जो विकि सॉफ़्टवेयर का प्रयोग करता है इस कारण कई लोग यह मान लेते है कि विकि और विकिस्रोत दोनों एक ही हैं परन्तु यह सत्य नहीं।
 
== विकिस्रोत कब शुरु हुआ? ==
२९ जनवरी, २००१ में विकिपीडिया का शुभारम्भ निपुण लोगों द्वारा बनाए गए ज्ञानकोश न्यूपीडिया के पूरक के रूप में हुआ।