विकिस्रोत वार्ता:सामग्री संवर्द्धन संपादनोत्सव/जुलाई २०२४
Latest comment: २ माह पहले by सौरभ तिवारी 05 in topic सामग्री संवर्द्धन संपादनोत्सव परिणाम
सामग्री संवर्द्धन संपादनोत्सव परिणाम
सम्पादनकल देर रात को सामग्री संवर्द्धन संपादनोत्सव के जारी हुए परिणाम पर मेरा सवाल है कि पूरे प्रतियोगिता के दौरान मेरे द्वारा कविता-कौमुदी पुस्तक में शुरुआत के पृष्ठ संख्या २४ से अंतिम विज्ञापन पृष्ठ तक शोधित किया गया और नियम के अनुसार प्रतियोगिता के आखरी दिन तक अधिकतम तीस अंक प्राप्त करने के लिए बिहारी रत्नाकर पुस्तक के कुछ पृष्ठ ही शोधित किये। परिणाम में दिख रहा है कि गुणवत्ता के ठीक ठाक अंक मिले हैं। तो बताइए कि ऐसे कौेन कौन से पृष्ठ थे जिस पर वर्तनी संबंधी अशुद्धियाँ रह गयी? जिससे प्रथम और द्वितीय स्थान के प्राप्तांक के तुलना में मेरे अंकों में कटौती हुई? ममता साव9 (वार्ता) ०६:५४, ३ सितम्बर २०२४ (UTC)
- @ममता साव9 जी मुझे लग रहा है आप अपने शोधित अंकों के बारे में बात कर रही हैं। प्रतियोगिता में किसी भी प्रतिभागी द्वारा वर्तनी या प्रारूपण की गलतियाँ करने पर उनके द्वारा प्राप्त शोधित अंकों में कोई कटौती नहीं की गई है। शोधित अंक प्रतिभागियों द्वारा नियमानुसार कुल शोधित पृष्ठों और उनके द्वारा चुनी गई पुस्तक की अंक प्रणाली के अनुसार दिया गया है। आपके द्वारा जुलाई में २३, २५, २६, २९ और ३१ तारीख़ को तथा अगस्त में १ और ४ तारीख़ को अधिकतम निर्धारित अंकों से कम अंकों का शोधन कार्य किया है। इसी वजह से आपके शोधित अंक कम हैं। सौरभ तिवारी 05 (वार्ता) १२:२९, ३ सितम्बर २०२४ (UTC)