यह लेखकों की वर्णक्रमानुसार सूची है जिनके नाम "म"-वर्ण से शुरू होते हैं और जिनका लेखक पृष्ठ हिंदी विकिस्रोत पर बना हुआ है। जिन लेखकों के नाम मोटे अक्षरों में हैं वे प्रसिद्ध लेखक हैं या उनकी रचनाएँ प्रसिद्ध हैं। श्रेणी लेखक-म भी "म"-वर्ण से शुरू होने वाले लेखक पृष्ठों की सामान्यतः अधिक पूर्ण किंतु कम व्यवस्थित सूची है। इसके अतिरिक्त लेखक अनुक्रमणिका पर सभी लेखकों की वर्णक्रमानुसार सूची देख सकते हैं।

    स्क्रिप्ट त्रुटि: "interprojetPart" फंक्शन मौजूद नहीं है।
लेखकों की सूची: 


  1. मलिक मुहम्मद जायसी (1477–1542)
  2. महावीर प्रसाद द्विवेदी, (15 May 1864 – 21 December 1938)
  3. माधवराव सप्रे 19 जून, 1871 - 23 अप्रॅल, 1926
  4. मुल्ला दाऊद
  5. मेहता लज्जाराम शर्मा (१८६३ से २९ जून १९३१)
  6. महात्मा गाँधी (2 अक्टूबर १८६९ - ३० जनवरी १९४८)