विकिस्रोत:मातृभाषा दिवस यंत्राभिज्ञानोत्सव २०२२

मातृभाषा दिवस यंत्राभिज्ञानोत्सव २०२२ "हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रुप" द्वारा आयोजित एक संपादनोत्सव है, जिसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (२१ फरवरी) २०२२ तक हिंदी विकिस्रोत पर यंत्राभिज्ञान के लिए उपलब्ध ५० से अधिक पुस्तकों के लगभग ३० हजार पृष्ठों का यंत्राभिज्ञान पूरा करना है।

निर्देश

सम्पादन
  1. यंत्राभिज्ञानोत्सव अवधि — ७ फरवरी से २१ फरवरी २०२२।
  2. इस संपादनोत्सव में किसी तरह के पुरस्कार देने की योजना नहीं है।

सुझायी गई पुस्तकें

सम्पादन
यंत्राभिज्ञान के लिए उपलब्ध पुस्तकों की श्रेणी देखें

प्रगति

सम्पादन

प्रतिभागी

सम्पादन
प्रतिभागी यहां ~~~~ लगाकर हस्ताक्षर करें।
  1. अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १६:२१, ६ फ़रवरी २०२२ (UTC)[उत्तर दें]
  2. -मनिषा यादव (वार्ता)