यह पृष्ठ प्रबन्धकों द्वारा ध्यान देने की आवश्यकता वाली सूचनाओं या समस्याओं को प्रबंधक समूह के सामने रखने के लिए प्रयुक्त होता है।
|
|
इस पन्ने पर लिखे जा सकने योग्य सूचनाओं, समस्याओं या विषयों में निम्नलिखित शामिल हैं:
- प्रबंधकों हेतु आम सूचना; प्रबंधन कार्य के तरीके अथवा प्रबन्धकों द्वारा प्रयुक्त उपकरणों में बदलाव सम्बन्धी सूचना अथवा मुद्दे, प्रबन्धकीय कार्यों के बैकलॉग संबंधी सूचना।
- किसी प्रबन्धक द्वारा, प्रबन्धकीय कार्यों में अन्य साथी प्रबंधकों के मत जानने हेतु सन्देश।
- प्रतिबंध प्रस्ताव, अवरोधन (ब्लॉक) प्रस्ताव तथा प्रबंधकों द्वारा इनकी समीक्षा।
- निरंतर बर्बरता, प्रचार अथवा संपादन युद्ध अथवा कोई अन्य मुद्दा जहाँ प्रबन्धकीय हस्तक्षेप की आवश्यकता हो।
|
|