वार्ता:नव-निधि
Latest comment: ४ वर्ष पहले by अनिरुद्ध कुमार in topic मई माह की निर्वाचित पुस्तक चुनें
मई माह की निर्वाचित पुस्तक चुनें
सम्पादन- सदस्यों से अनुरोध है कि वे मई माहमें निर्वाचित किए जाने के लिए किसी पुस्तक का सुझाव दें। यह सुझाव हाल ही में स्विकृत निर्वाचित पुस्तक नीति के अनुरूप होनी चाहिए। एक से अधिक सुझाव मिलने पर ज्यादा समर्थन पाने वाली पुस्तक १५ मई तक निर्वाचित कर दी जाएगी। प्रस्तावक अपनी पुस्तक पर मिलने वाले सुझावों के अनुसार उसे सुधारने या दुबारा परखने के लिए भी तैयार रहें। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १७:२७, ३ मई २०२० (UTC)
- @अनिरुद्ध कुमार जी, मेरा विचार है कि यदि सदस्यों की सहमति हो तो नव-निधि पुस्तक को मई माह के लिए निर्वाचित किया जा सकता है। हाल में निर्वाचित पाठ के लिए बनी नीति को जून से लागू किया जाना चाहिए, क्योंकि मई माह में संपादनोत्सव में व्यस्त होने के कारण सदस्य पाठ निर्वाचन पर ध्यान नहीं दे पाएँगे अतः मेरा सुझाव है कि सर्वसम्मति से पाठ का निर्वाचन अगले महीने से ही किया जाना चाहिए। इस संबंध में और सदस्यों के सुझाव आमंत्रित हैं।--नीलम (वार्ता) १८:१६, १० मई २०२० (UTC)
- @अनिरुद्ध कुमार जी, मेरा सुझाव से नव-निधि पुस्तक को मई माह के लिए निर्वाचित किया जा सकता है। -- अमिताभ साव (वार्ता) १६:४८, ११ मई २०२० (UTC)
- नव-निधि पुस्तक को मई माह के लिए निर्वाचित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही
बना लिया जाय, जिससे की निर्वाचित पुस्तक के वार्ता पर पुस्तक कि त्रुटियों से संबंधित चर्चा की जा सके। --सौरभ तिवारी 05 (वार्ता) ०८:१८, १९ मई २०२० (UTC)यह पाठ निर्वाचित पाठ का उम्मीदवार है, जो कि विकिस्रोत पर नितांत उत्कृष्ट होने पर किया जाता है।
निर्वाचित पाठ उम्मीदवार पर टिप्पणी के लिए आपका स्वागत है। - नव-निधि को मई माह के लिए निर्वाचित पुस्तक बना दिया गया है। इसमें सहयोग के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ११:२३, २० मई २०२० (UTC)