पृष्ठ:हिन्दुस्थानी शिष्टाचार.djvu/१२१

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१०५
छठा अध्याय


कर्त्तव्य है। लोग बहुधा ऐसे समय मे उन लोगो के यहाँ नहीं जाते जिनसे किसी प्रकार का परिचय नहीं है, तथापि अवसर मिलने पर ऐसे लोगो के यहाँ जाने में कोई संकोच न करना चाहिये । किसी की बीमारी की दशा में जो परिचित अथवा अपरिचित व्यक्ति आवे, उसके यहाँ रोगी मनुष्य को स्वास्थ्य लाभ करने पर मिलने के लिए एक बार अवश्य जाना चाहिये । उसकी बीमारी अथवा किसी अन्य सदृष्ट की अवस्था में भी उसके यहांँ एक दो बार जाना आवश्यक है। बीमार मनुष्य को लोगो के आने से बहुधा धीरज बाॅधता है, इसलिये जब तक वैद्य न रोके, तब तक इस अवसर पर उसके पास एक दो बार जाने को आवश्यकता है।

रोगी के पास जाकर ऐसी बात न निकालना चाहिये, अथवा ऐसे प्रश्न न पूछना चाहिये जिसमे उसे अधिक बोलना पड़े। यदि कोई रोगी अपनी इन्छा ही से अधिक बात चीत करे तो भी उसे अधिक बोलने से धीरज पूर्वक रोक देना उचित है । रोगी को कभी बीमारी की भयङ्करता न बताई जावे और न उसके सामने आवश्यकता होने पर भी उस वैद्य की निन्दा की जावे जो उस समय उसका इलाज कर रहा हो। यदि किसी को यह जान पड़े कि अमुक वैद्य की चिकित्सा विशेषतया हानिकारक है तो वह खुब सोच-समझकर अपना मत रोगी के किसी हितैषी को प्रकट कर देवे । सोते हुए रोगी को जगाना बढ़ी अशिष्टता है । रोगी के पास बैठकर उसके सामने किसी तरह की काना फूसी न की जावे और न उसके रोग के सम्बध में विवाद उपस्थित किया जावे । यदि तुम्हारे जाने के समय रोगी के पास वैद्य उपस्थित हो तो वैद्य से भी रोग के सम्बन्ध में कोई विशेष पूछ ताछ करना अनुचित है।

रोगी को धीरज बँधाना बहुत आवश्यक है। उसे सदैव यह आशा दिलाई जावे कि रोग कुछ समय में अच्छा हो जावेगा। तो भी उससे