यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

Ow १ घर का भेदी विश्वास्य वंचिता हंसाः काकः स्थित्वारि मन्दिरे। . ) कौए ने हंसों के किले में रहकर उनके ही साथ छल किया और अपने पक्ष को विजय दिलाई। . कर्पूरद्वीप में पद्मकेलि नाम का एक तालाव है । वहाँ किसी समय हिरण्यगर्भ नाम का राजहंस रहता था। द्वीप के पक्षियों ने मिलकर हिरण्यगर्भ को अपना राजा बना लिया। हिरण्यगर्भ बड़ा धर्मात्मा था। उसके शासन में सब पक्षी सानन्द रहते थे।