यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

सुहृद्भेद हूँ इसलिए बहुत दिनो से कोई चोरी नहीं हुई। आज यह मेरे उपकार भूल गया और भरपेट खाना भी नही देता। गधा क्रोध मे आकर वोला : मूर्ख ऐसा सेवक भी किस काम का, जो काम के समय स्वामी से मागना प्रारम्भ कर दे। तू समय पड़ने पर स्वामी-कार्य की उपेक्षा करता है । मै तो स्वामी का सच्चा सेवक हूँ। मै अपने स्वामी को अवश्य जगाऊँगा। यह कह गधे ने तार-स्वर से चिल्लाना शुरू किया। नीद खुल जाने के कारण स्वामी को गधे पर बहुत क्रोध आया। चोर तो भाग गए पर गधे को इतनी मार पड़ी कि वह अध- मरा हो गया। इसलिए कहते है अपने काम से काम रखो । दूसरे के काम मे दखल न दो। X x x x धोवी और गधे की कहानी सुनाकर करटक बोला : तभी तो मैं कहता हूँ कि हमें दूसरे के काम में हाथ नही डालना चाहिए। पिंगलक का अवशिष्ट भोजन तो हमे मिल • ही जाता है, फिर हम क्यों किसी बात की चिन्ता करे । दमनक • केवल भोजन ही तुम्हारे जीवन का लक्ष्य है। जिसका खाते हो, उसकी तुम्हें कुछ भी चिन्ता नही । करटक : हम कौन से पिगलक के प्रधान मन्त्री है। हम तो उप-प्रधान है। जब वह ही हमे नही पूछता तो हम ही क्यों उसकी चिंता करें? दमनक : तुम नहीं जानते करटक ! स्वामी, स्त्री, और