पाप तो मैंने चाहे किया हो चाहे न किया हो, पर पुण्य मैंने
इतना किया है कि भारी से भारी पाप भी उसके पासंग में न
ठहरेगा । राजा को वहाँ उस समय सपने में तीन पेड़ बड़े ऊँचे
अपनी आँख के सामने दिखाई दिए। फलों से वे इतने लदे
थे कि मारे बोझ के उनकी टहनियाँ धरती तक झुक गई
थीं। राजा उन्हें देखते ही हरा हो गया और बोला कि
सत्य, यह ईश्वर की भक्ति और जीवों की दया अर्थात् ईश्वर और
मनुष्य दोनों की प्रोति के पेड़ हैं, देख फलों के बोझ से ये
धरती पर नए हैं । ये तीनों मेरे ही लगाए हैं। पहले में तो वे
सब लाल लाल फल मेरे दान से लगे हैं और दूसरे में वे पीले
पीले मेरे न्याय से और तीसरे में ये सब सफेद फल मेरे तप
का प्रभाव दिखाते हैं। मानों उस समय यह ध्वनि चारों ओर
से राजा के कानों में चली आती थी कि धन्य हो ! आज तुम
सा पुण्यात्मा दूसरा कोई नहीं, तुम साक्षात् धर्म के अवतार
हो, इस लोक में भी तुमने बड़ा पद पाया है और उस लोक में
भी इससे अधिक मिलेगा, तुम मनुष्य और ईश्वर दोनों की
आँखों में निर्दोष और निष्पाप हो। सूर्य के मंडल में लोग
कलंक बतलाते हैं पर तुम पर एक छीटा भी नहीं लगाते ।
सत्य बोला कि “भोज, जब मैं इन पेड़ों के पास था जिन्हें
तू ईश्वर की भक्ति और जीवों की दया के बतलाता है तब तो
इनमें फल फूल कुछ भी नहीं थे, ये निरे ठूँठ से खड़े थे। ये
लाल, पीले और सफेद फल कहाँ से आ गए ? ये सचमुच