यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
1 1 अनन्नास- कच्चा अनन्नास रुचिकारक, हृदय को हितकारी, भारी और कफ, पित्तकारी है, पक्का पित्तकारक तथा रक्तविकार को दूर करता है। अंजीर- बहुत ठण्डे, तत्काल रक्त पित्तशामक, पित्त, सिर की बीमा- रियों में पथ्य है । कोढ़ में मुफीद है। बादाम- दस्तावर, गर्म, भारी, काकर्ता, वीर्यवर्धक, पौष्टिक और मस्तिष्क का बल बढ़ाने वाला है। बादाम का तेल गर्म, दस्तावर, बाजीकरण, मस्तक रोग नाशक, हल्का और दाद नाशक है। मालिश करने से सौंदर्य और लावण्य उत्पन्न करता है । प्रमेह कारक और शीतल है। अखरोट- वीर्यवर्धक, गर्म, बलवर्धक और मांसवर्धक है। मूंगफली- वादी, काबिज़ और गर्म है। पिस्ता- भारी, वीर्यवर्धक, गर्म, धातुवर्धक,, दस्तावर. तथा रक्तशोधक है। काजू- गर्म, वीर्यवर्धक, गुल्म, कफ़, उदर रोग, ज्वर, कृमि, धाव, कोढ़ और बवासीर में मुफीद है। - "