पृष्ठ:हमारी पुत्रियां कैसी हों.djvu/६७

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

2 थकावट को दूर करनेवाला, अरुचि को हरने वाला तथा दिल को ताकत देनेवाला है। काशीफल भारी, पित्त पैदा करनेवाला, अग्नि मंद करनेवाला, मीठा तथा वायु को पैदा करनेवाला है। घीया कद्- हृदय को हितकारी, पित्त नाशक, कफ नाशक, भारी, वीर्य- वर्धक और रुचिकारी है। करेला- दस्तावर, हल्का और कड़वा है। ज्वर, कफ, खून खराबी, पांडु रोग और प्रमेह तथा कीड़ों को नष्ट करता है, पित्त को उत्पन्न करता है। चचेड़ा.. तपेदिक के रोगी को अत्यन्त फायदेमन्द है। घीया तोरई- चिकनी है, रक्त पित्त तथा वायु को नष्ट करती है। घाव' को भरनेवाली है । ज्वर में पथ्य है.! 7 $ 1 । 175 तोरई- ठंडी, मधुर, कफ कारक, घात कारक, पित्त नाशक और अग्नि प्रदीपक है। स्वास, खांसी, ज्वर और पेट के कीड़ों को नष्ट करती है ।, सब शाकों में श्रेष्ठ है। The ,