। ६-दरी एवम् चटाई आदि पर पड़ें हुए स्याही के धब्बे नमक मसलने पर दूर हो सकते हैं। ७-यदि ऊनी कपड़े पर तेल गिर जाय तो वह दही से विल्कुल साफ हो सकता है. । ८-साटन और रेशम के धब्बे छुड़ाना- पानी में थोड़ा-सा सुहागा मिलाकर समुद्र फेन से धीरे-धीरे रगड़ो, सव धब्बे दूर हो जायेंगे। फीते और लैस साफ करना रेशमी लैस या फीता यदि साड़ी आदि से विना पृथक किये साफ़ करना हो तो इसका सर्वोत्तम उपाय यह है कि थोड़ी स्प्रिट एक वर्तन में डाल कर उसमें एक त्रुश खूब भिगो लो और लैस पर, जब तक वह साफ न हो फेरते जात्रो। इस बात का ध्यान रखो कि अश को बार-बार स्प्रिट में साफ़ करते जाना चाहिए। नहीं तो एक स्थान का मैल दूसरी जगह लग जायगा। धोने के पीछे हाथ से खींच कर सलवट मिटा दो। रंगाई प्रायः देखा गया है कि लोग विलायती रंगों को बहुतायत से सुविधा के कारण प्रयोग में लाते हैं। यह उनकी भूल है क्योंकि वह रुपया बाहर जाने की अपेक्षा भारत में ही रहे तो अधिक लाभ हो। १-पीला या बसन्ती- एक छटाँक हल्दी को पहिले अच्छी तरह पीस कर पानी i २५७
पृष्ठ:हमारी पुत्रियां कैसी हों.djvu/१७०
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।