पृष्ठ:हमारी पुत्रियां कैसी हों.djvu/१६९

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

कपड़ों को भिगो दो। इस पानी में यदि अमोनिया भी डाल दिया जाय तो सफाई बहुत अच्छी होगी। पानी में कपड़ों को. डाल कर हाथ से अथवा ब्रश से मलने की आवश्यकता नहीं। क्योंकि इन कपड़ों को मलने से वे खराब हो जाते हैं। जब वे बड़ी देर तक भीगते रहेंगे तव अपना मैल आप ही छोड़ देंगे। जब मैल पानी में उतर आवे तब कपड़ों को पानी से निकाल कर नमक के पानी में डाल दो और हल्के हाथ से निचोड़ो। इन पर कभी साबुन न घिसो। सर्ज धोने के लिए और भी सावधानी की ज़रूरत है। इसके लिए ठण्डे पानी से साबुन का फेन निकालना चाहिए और उसमें सर्ज को बहुत थोड़ी देर भिगो कर फिर उसे तुरन्त गर्म पानी में डाल देना चाहिए। इसके बाद उसे निचोड़ कर छाया में सुखाना चाहिए। कपड़ों से धब्बे साफ करने के उपाय १-कपड़ेपर से लोहे के धब्बे साफ करने के लिए नींबू के रस में नमक मिला कर मलना चाहिये । चाय और कहवे के दाग सुहागे के पानी से दूर हो जाते हैं। २--गरम सिरके से सफेदी अथवा चूने के धब्बे दूर किये जा सकते हैं। ३--यदि मलमल तथा बारीक कपड़ों पर घास के धब्बे लग जावे तो उनको वे किंग पाउडर से अच्छी तरह से रगड़ डालो, गरम पानी से धोने पर ठीक हो जायगा। ४-यदि कपड़ों पर वारनिश लग जाए तो वह अमोनिया और तारपीन में खूब साफ हो सकता है। ५-कपड़ों से फलों के धब्बे नींबू के रस और गर्म पानी से धोने से दूर हो सकते हैं। . १५६