यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अङ्क १]
[दृश्य १
हड़ताल
टेंच
[सोख़ते का एक टुकड़ा लिए एडगार की कुर्सी के पीछे खड़ा हो जाता है और डरते-डरते बोलना शुरू करता है।
यहाँ मुझे हुजूर ही ने नौकर रक्खा।
ऐंथ्वनी
क्या बात है?
टेंच
यहाँ जो कुछ होता है वह सब मुझे देखना पड़ता है। कम्पनी ही मेरा आधार है। अगर इसमें कुछ गड़बड़ हुआ तो मैं कहीं का न रहूँगा।
[ऐंथ्वनी सिर हिलाता है]
और मेरे घर में हाल ही में दूसरा बच्चा हुआ है इस लिये इस समय मैं और भी चिन्तित हूँ। हमारी तरफ़ बाज़ार का भाव भी बड़ा तेज़ है।
ऐंथ्वनी
[कठोर विनोद के साथ]
हमारी तरफ़ भी तो बाज़ार भाव उतना ही तेज़ है।
८०