यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अङ्क १]
[दृश्य १
हड़ताल
[टॉमस् अपना हाथ उठाता है, और सिर ऊँचा कर लेता है, जैसे कोई भविष्य वाणी कर रहा हो।]
वेंकलिन
राबर्ट, ईश्वर के लिए, मूल विषय ही पर रहो।
राबर्ट
मेरे विचार में तो यही मूल विषय है, मिस्टर वेंकलीन। अगर आप धन के ईश्वर को श्रम की गलियों में ले आएँ और इसका ध्यान रक्खें कि वह क्या-क्या देखता है, तो मैं आप की सज्जनता का कायल हो जाऊँगा, हालाँ कि आप रेडिकल (स्वतन्त्रतावादी) हैं।
ऐंथ्वनी
मेरी बात सुनो राबर्ट,
[राबर्ट चुप हो जाता है]
तुम यहाँ आदमियों की तरफ़ से बोलने आए हो जैसे मैं बोर्ड की तरफ़ से बोलने आया हूँ।
[वह धीरे धीरे इधर-उधर ताकता है]
५६