यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अङ्क ३]
[दृश्य १
हड़ताल
राउस
यह झूठ है।
टॉमस
कहाँ तक तुम्हारा साथ देते?
ग्रीन
अगर तुमने मेरी बात मानी होती।
बल्जिन
[दबी ज़बान से]
जबान बन्द करो।
रॉबर्ट
तुम इसी अवसर का इन्तज़ार कर रहे थे।
हार्निस
[डाइरेक्टरों का शतनामा लेकर और उसे टेंच को देकर]
बस मामला तय हो गया। मित्रो ! अब तुम लोग जा सकते हो।
[मज़दूर लोग धीरे-धीरे चले जाते हैं।
२५७