यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अङ्क ३
[दृश्य १
हड़ताल
वाइल्डर
[घबराकर]
उनसे क्या कहना होगा? अभी तक हार्निस क्यों नहीं आया? क्या उसके आने के पहिले हमें आदमियों से मिलना चाहिए? मैं नहीं––
टेंच
आप लोग अन्दर आ जायें।
[टॉमस, ग्रीन, बल्जिन और राउस अन्दर आते है और छोटी मेज़ के सामने एक कतार में खड़े हो जाते हैं। टेंच बैठ जाता है और लिखता है। सब आँखें ऐश्वनी की ओर लगी हुई हैं जो बिलकुल शान्त है]
बैंकलिन
[छोटी मेज़ के पास आकर सशंक मैत्री के साथ]
देखो टॉमस, अब क्या करना है? तुम्हारी सभा ने
क्या तय किया?
२५०