यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अङ्क १]
[दृश्य १
हड़ताल
वाइल्डर
अच्छी बात है, अगर हम तैयार नहीं हैं, तो उन्हें रुकना पड़ेगा––अगर थोड़ी देर तक अपनी एड़ियाँ ठंढी कर लें, तो उन्हें कोई हानि न होगी!
स्केंटलबरी
[आहिस्ता से]
बेचारे ग़रीब हैं। बर्फ़ गिर रही है, क्या मौसिम है।
अन्डरवुड
[अपने मतलब से रुक रुककर]
इस घर से ज्यादा गर्म जगह इन जाड़ों में उन्हें न मिली होगी।
वाइल्डर
खैर मुझे आशा है, हम इस मामले को इतनी जल्द तै कर लेंगे कि मुझे साढ़े ६ की गाड़ी मिल जाय। मैं कल अपनी बीबी को स्पेन ले जा रहा हूँ।
[गप-शप करने के विचार से]
१२