यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अङ्क ३]
[दृश्य १
हड़ताल
एडगार
यह तो अच्छी बात न थी।
एनिड
वह अपनी स्त्री को मार डालता है।
एडगार
तुम्हारा मतलब है कि हम लोग मारे डालते हैं।
एनिड
[चौंककर]
रॉबर्ट को मान जाना चाहिए।
एडगार
मजूरों के पक्ष में भी बहुत कुछ कहा जा सकता है।
एनिड
मुझे अब उन पर उस की आधी दया भी नहीं आती जितनी वहां जाने के पहिले आती थी। वे हम लोगों के
१८७