यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अङ्क २]
[दृश्य २
हड़ताल
लुइस
[उन की ओर उँगली उठा कर]
बाड़े के उस पार उन दोनों गधों को देखो।
बलजिन
[उदास क्रोध से]
अगर इन सभों ने खिल खिल किया तो दाँत तोड़ कर पेट में डाल दूँगा।
जागो
[यकायक]
आप कहते हैं कि भट्ठी वालों को काफ़ी मजूरी मिलती है?
हारनेस
मैं ने यह नहीं कहा कि उन्हें काफ़ी मजूरी मिलती है, मैं ने यह कहा कि उन्हें उतनी ही मजूरी मिलती है जितनी
ऐसे ही कामों के लिये दूसरे कारख़ाने में मिलती है।
१४७