यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अङ्क २]
[दृश्य १
हड़ताल
एनिड
तुम लोगों को कोई टैक्स या महसूल नहीं देना पड़ता। और सैकड़ों बातें हैं जो उन्हें करनी पड़ती हैं और तुम्हें नहीं करनी पड़ती। अगर मज़र लोग शराब और जुए में इतना न उड़ा दें तो चैन से रह सकते हैं।
मिसेज़ रॉबर्ट
ये लोग तो कहते हैं कि काम इतना कठिन है, कि मन बहलाने के लिए कुछ न कुछ होना चाहिए।
एनिड
लेकिन इस तरह की बुरी बुरी बातें तो नहीं?
मिसेज़ रॉबर्ट
[कुछ चिढ़ कर]
रॉबर्ट तो कभी छूते भी नहीं और जुआ तो उन्होंने कभी जिन्दगी में नहीं खेला।
१०७