यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

us विश्वासघाती नेता के चुंगल में रूसी पुलिस ने सन् १६०८ में कुछ कान्तिकारियों को गिरफ्तार किया, जिनमें नजरेज नामक लगभग तीस वर्षे का एक युवक भी था। पुलिस को इस बात का विश्वास था कि यह व्यक्ति काई कल्लित नाम भी रखता है किन्तु भारी प्रयत्न करने पर भी वह इस बात को प्रमाणित न कर सकी। पुलिस की मिसलों में इस से पूर्व नजरेज नामक किसी व्यक्ति का उल्लेख न था। अत: बड़ २ प्रयत्न करने पर ही वह उस तीन वर्ष के लिये निवासन-दण्ड ही दिला सकी। अभियुक्त को मास्को के उत्तर में बलागड़ा के उस जेलखाने में भेज दिया गया जहां पहली बार के दण्डित बन्दी रक्खे जाते थे। पुलिस को क्या पता था कि वह व्यक्ति जिसको वह राजनैतिक अपराधी के नाते नया खयाल करती थी, वास्तव में वह भीषण क्रान्तिकारी है जिसे वह गत दस वर्ष से खोजने में संलग्न थी; मो तफलस में सोसा के नाम से प्रसिद्ध था और कोवा और ड्य ड जिसके दूसरे नाम थे। इसके एक वर्ष पश्चात् ही वह फिर सेंट पीटर्सबर्ग जा पहुंचा। वह किसी प्रकार वलोगड़ा के जेल- खाने से भाग निकला था। अब वह शोजीको के कल्पित नान से रहने लगा। उसके पहले के फोटो में जो पुलिस के