यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
उसने आगे बढ़ कर कहा-"आप हमें गिरपतार कर सकते हैं। ज्यादा खून खरानी की आवश्यकता नहीं है ।" पिता को गिरफ्तार होता देख सब चौधरियों ने हथियार रख दिए । एक-एक करके सब चौधरी गिरफ्तार कर लिए गए । परन्तु मंगला ने गिरफ्तार होने से इन्कार कर दिया। उसने पिस्तौल हाथ में लेकर शुद्ध अंग्रेजी भाषा में कहा-"जो मेरे ऊपर डाथ डालेगा--उसे मैं गोली मारूँगी ।" मैजिस्ट्रेट ने उसे बहुत समझाया। पर उसने एक न सुनी-- वह जलती हुई हवेली के आगे आ खड़ी हुई। उसी समय तोप का गोला उस पर पड़ा और उसके कोमल अंग-प्रत्यंग टुकड़े-टुकड़े होकर हवा में उछल गए। भीड़ में हाहाकार मच गया। चौधरी प्राणनाथ मूच्छित