'इधर देखो मेजर', गवर्नर-जनरल ने जरा मजाक के टोन में कहा- और अपनी गर्दन कुर्सी पर से पीछे लटका दी । मुंह खोल दिया, और अंगूठा और एक उंगली इस प्रकार मुंह में देकर, जिस प्रकार कोई लड़का मिठाई मुंह में डालने लगता है, हंसा । मेजर वेली ने आश्चर्यचकित होकर गवर्नर-जनरल की ओर देखा- गवर्नर कह रहा था-"कि यदि कोई रियासत इस तरह आप के मुंह में श्रा कर गिरने लगे तो यकीनन मुनासिब यह होगा कि आप उसे बिना झिझक निगल जाएँ । बस यही मेरी नीति है ।" मेजर वेली ज़ोर से खिलखिलाकर हंस पड़े। लार्ड वेंटिङ्क ने कहा- "और मेजर, हम ने सिंधिया के चारों ओर जो मुसीबतें खड़ी कर दी हैं, उन से मुझे कामिल उम्मीद है कि वह घबरा कर चुपचाप अपना राज्य हमारे हवाले कर देगा।" "लेकिन यहाँ के राजारईस ला-ौलाद मरने पर एक फ़र्जी बेटा गोद लेते हैं, और चाहते हैं कि ब्रिटिश सरकार उसे उनका उत्तराधिकारी माने और उनके सब हक़्क उन्हें दे दे। इस सम्बन्ध में योर एक्सीलेन्सी क्या सोचते हैं।" "नानसेन्स मेजर, यह एक ऐसी दकियानूसी और बेहूदा बात है कि जिससे मुझे सख्त नफ़रत है और मैं जिसका तहेदिल से विरोधी हूँ। ये
- हिन्दू जो मरते दम तक अपनी गद्दी के अख्तियारात छोड़ना नहीं चाहते,
यदि वे ला-ौलाद मरने लगते हैं तो एक चूहे के बच्चे को कहीं से पकड़ लाते हैं और चाहते हैं कि वही चूहे का बच्चा उनकी जगह, उन के मरने के बाद, उनका वारिस बन कर, राजा बने और इसे वे अपने धर्मशास्त्र की रू से जाइज़ कहते हैं ! लेकिन मेजर, मेरी समझ में यह बात नहीं आती, कि इस तरह एक गैर नाबालिग़ और बेसमझ बच्चे को राजा बनाना, राज्य और प्रजा, इन दोनों ही के हित के लिए कहाँ तक ठीक हो सकता है । मैं हिन्दुओं के इन नक़ली बेटों को कोई कानूनी अधिकार देना नहीं चाहता, और मैं जानता हूँ कि ऐसा करके मैं कोई अन्याय नहीं २६६