निश्चय है कि भारतवासियों को प्राचीन भारतीय साहित्य की शिक्षा से विमुख करके उन्हें अंग्रेजी भाषा, अंग्रेजी साहित्य और अंग्रेज़ी विज्ञान सिखाया जाय।" "क्या ऐसा करना भारतीयों के लिए हितकर होगा ?" "इस बात पर विचार करना मेरा काम नहीं है। मेरा दृष्टिकोण यह है कि उच्चश्रेणी के भारतवासियों में राष्ट्रीयता के भावों को उत्पन्न होने से रोका जाय, और उन्हें अंग्रेजी सत्ता चलाने के लिए उपयोगी यंत्र बनाया जाय । हक़ीकत यह है कि हमें भारत में इस तरह की एक श्रेणी पैदा करने का भरसक प्रयत्न करना चाहिए, जो हमारे और करोड़ों भारतवासियों के बीच, जिन पर हम शासन करते हैं, समझाने- बुझाने का काम करे । ये लोग ऐसे होने चाहिए जो कि केवल रक्त और रंग की दृष्टि से हिन्दुस्तानी हों, किंतु जो अपनी रुचि, भाषा, भावों और विचारों की दृष्टि से अंग्रेज़ हों।" "आपकी रिपोर्ट मैंने पढ़ी है और आपको यह जान कर खुशी होगी कि गवर्नर-जनरल ने आपका समर्थन किया है, और हुक्म दिया है कि जितना धन शिक्षा के लिए मंजूर किया जाय उसका सबसे अच्छा उपयोग यही है कि उसे केवल अंग्रेजी शिक्षा के ऊपर खर्च किया जाय।" "इस सूचना के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूँ। वास्तव में हमें हिन्दुस्तान में अंग्रेजी पढ़े-लिखे ऊँचे दर्जे के हिन्दुस्तानियों की एक ऐसी श्रेणी बना देनी है जिन्हें अपने देशवासियों के साथ या तो बिल्कुल ही सहानुभूति न हो और हो तो बहुत कम ।" “मैं समझ गया, और आशा करता हूँ कि आप अपने मिशन में सफल होंगे और कल कौंसिल की मीटिंग में जो आपकी रिपोर्ट पर विचार होगा, उसमें बहुमत प्राप ही का होगा।" शाम हो चली थी और अंधेरा बढ़ गया था, जबकि वैरे ने लैंप लेकर वहां प्रवेश किया। दोनों लार्ड उठ खड़े हुए और हाथ में हाथ दिए, टहलते हुए अपने-अपने बंगलों की ओर रवाना हुए।
पृष्ठ:सोना और खून भाग 1.djvu/२१३
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।