पृष्ठ:सिद्धांत और अध्ययन.djvu/२८

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

दासजी ने अलङ्कारों के वर्गीकरण का भी एक गोलिक प्रयास किया है। उन्होंने समता, विरोध, शृङ्खला वा तर्क के आधार पर वकिरण नहीं किया है वरन् हर-एक वर्ग के प्रतिनिधि अलङ्कार के नाम पर पालकारों का वर्गीकरण किया है । लेकिन सब जगह एक-सा नहीं है। कुछ तो वर्ग के प्रतिनिधि में आदि लगाकर वर्गबद्ध है (जैसे उपमादि, उत्प्रेक्षादि ), कुछ स्वयं एक ही वर्ग हैं (जैसे अतिशयोक्ति बिरुद्ध आदि ) और कुछ स्फुट हैं । चतुर्वेश उल्लास में ऐसे बहुत-से अलङ्कार हैं। वे चतुर्द उल्लास के प्रारम्भ म लिखते हैं :- ... उचित अनुचितौ बात में, चमतकार लखि दास । . अरु कछु मुकक रीति लखि, कहत एक उल्लास ।' -भिखारीदासकृत काव्यनिर्णय (समालकारादि-धणेन, १) गुणों के सम्बन्ध में दासजी ने मम्मट का अनुकरण किया है। दशों गुणों का वर्णन कर सबको तीन में ( माधुर्य, पोज और प्रसाद में ) अन्तभुक्त बतलाया है :- 'माधुर्योज प्रसाद के, सब गुन हैं वाधीन । ताते इनहीं को गन्यो, मम्मट सुकवि प्रवीन ॥' --भिखारीदासकृत काव्यनिर्णय (गुण निर्णय-वर्णन, ३०) इस प्रकार हम देखते हैं कि दासजी ने बड़े कौशल के साथ 'काव्यप्रकाश' और 'साहित्यदर्पण' का समन्वय किया है और अलङ्कारों में 'चन्द्रालोक' का भी सहारा लिया है :- बूझि सुचन्द्रालोक अरु, काव्यप्रकासहु ग्रन्थ । समुझि सुरुचि भाषा कियो, लै प्रौरी कविपन्थ ।' -भिखारीदासकृत काव्यनिर्णय ( मंगलाचरण-वर्णन, ५) दूलह ( रचना-काल संवत् १८०० से १८२५ तक ) का 'भाषा-भूषा'. की भांति 'कवि-कुल-कण्ठाभरण' बड़ा प्रामाणिक और लोकप्रिय ग्राथ है। इसमें ... कवित-सवयों में लक्षण और उदाहरण दिये गये हैं किन्तु यह नियम नहीं है कि एक छन्द में एक ही अलङ्कार का वर्णन हो । इसमें ११७ अलवारों का वर्णन है और अधिकांश में उदाहण शृङ्गार से अथवा राधा-कृष्ण के यश-वर्णन से सम्बन्धित हैं जो प्रवृत्ति सर्वथा रीतिकालीन प्रकृति के अनुपाल है। 'भापा- भूपन' को ही भाँनि 'कवि कुल काभरण' में भी समास गुण अधिक है :-