६—छोटे बड़े, तरह-तरह के लीडर (टिप्पणियाँ) आपके पृष्ठ-स्थान में हैं। उन्हें आपकी पीठ की रीढ़ कहना चाहिये। जो वे न हों तो आपका विराट् रूप कुबड़ा हो जाय।
७—विज्ञापन की छपाई और अपने मूल्य आदि के नियम आपके बाहुस्थान में हैं, क्योंकि उनकी घोषणा आप से पहले ऊर्ध्वबाहु होकर करते हैं।
८—स्थानीय समाचार आपके कण्ठ-स्थान में हैं।
९—मुख्य लेख आपके मुख-स्थान में है।
१०—अपने प्रेस की पुस्तकों के विज्ञापन आपके नेत्र-स्थान में है, क्योंकि उनकी तरफ आपकी हमेशा निगाह रहती है।
११—अँगरेजी अखबारों से लेख, खबरें और तसवीरें नकल कर लेना आपके शीर्ष स्थान में है। इस काम को आप सिर के बल करते हैं।
१२—अग्रिम मूल्य आपके परमानन्द स्थान है।
१३—पश्चात् मूल्य आपके क्लेश स्थान में है।
१४—प्रेस (छापाखाना) आपके मन्दिर स्थान में है।
१५—छापने की कल या मैशीन आपके मातृ-स्थान में है।
१६—छापनेवाले, प्रेस मैन, मैशीनमैन आपके पितृ स्थान में हैं।
१७—टाइप आपके अस्थि-स्थान में है।
१८—स्याही आपके शोणित-स्थान में है।
१९—कागज आपका स्थूल और लेख, आपका सूक्ष्म शरीर है।
२०—अन्तरात्मा आपका धर्म्म, अथवा धर्म के नाम से जो कुछ आप समझते हैं, वह है। उसके खिलाफ किसी के कुछ कहने या उस पर दोषों का आरोप करने, से आपकी आत्मा तड़पने लगती है; जलते हुए अङ्गारों से भुन-सी जाती है। कुछ शान्त होने पर जो आप सन्निपात की जैसी कल्पना (Delirium) शुरू करते हैं तो बरसों आपका मुँह